government-should-give-protection-to-doctors-declare-hospital-as-safe-zone-ima
government-should-give-protection-to-doctors-declare-hospital-as-safe-zone-ima

चिकित्सकों को सुरक्षा दे सरकार, हॉस्पिटल को घोषित करें सुरक्षित जोन : आइएमए

रामगढ़, 18 जून (हि.स.)। कोरोना महामारी से लड़ने के लिए सरकार ने चिकित्सकों को कोरोना का नाम दिया है। लेकिन इन योद्धाओं को बेवजह पीटा जा रहा है। हॉस्पिटल में तोड़फोड़ की जा रही है, और कानून भी चिकित्सकों को पूरी सुरक्षा नहीं दे पा रहा है। इन मुद्दों को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन शुक्रवार को विश्व विरोध दिवस मना रहा है। विश्व विरोध दिवस के मौके पर चिकित्सकों ने काला बिल्ला लगाकर अपने कार्यों का निर्वहन किया। आईएमए के रामगढ़ जिला उपाध्यक्ष डॉ मृत्युंजय सिंह ने बयान जारी करते हुए कहा की काफी सारे चिकित्सक कोरोना से संक्रमित हुए और अपनी जिंदगी की जंग हार चुके हैं। इसके बावजूद लोगों का इलाज कहीं नहीं रुका। इसके बावजूद कुछ असामाजिक तत्व सैंपल जांच कराने के समय, सर्वे के दौरान और इलाज के दौरान चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं। उनके साथ मारपीट भी करते हैं। जिनके मत्थे जनमानस के स्वास्थ्य की सुरक्षा का जिम्मा है, उन्हें कानून में प्रावधान लकर कर सुरक्षित करना चाहिए। राष्ट्रीय विरोध दिवस का स्लोगन है "सेव द सेवियर"। हमारी मांग है की हॉस्पिटल एवं हेल्थ केयर सेंटर को सुरक्षित क्षेत्र घोषित किया जाए। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के इस आंदोलन को झारखंड राज्य स्वास्थ्य सेवा संघ, इंडियन रेडियोलॉजी एवं इमेजिंग सोसाइटी, इंडियन सोसायटी ऑफ फिजिशियंस, इंडियन सोसायटी ऑफ सर्जन एवं तमाम आधुनिक चिकित्सा से जुड़े संगठनों का समर्थन प्राप्त है। हिन्दुस्थान समाचार/अमितेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in