government-building-to-be-converted-into-a-covid-center-kn-tripathi
government-building-to-be-converted-into-a-covid-center-kn-tripathi

सरकारी भवन को कोविड सेंटर बनाया जाए: केएन त्रिपाठी

29/04/2021 मेदिनीनगर, 29 अप्रैल (हि.स.)। पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने गुरुवार को कहा कि कॉविड 19 का संक्रमण तेजी से गांव की ओर फ़ैल रहा है। उनके पास अबतक दर्जनों गांव से फोन आ चुके हैं कि उन गांव में आधे से अधिक घर में लोग संक्रमित हैं। त्रिपाठी ने कहा कि ज़िले में स्थित किसी भी अस्पताल में जगह नहीं है। उन्होंने उपायुक्त को अपना सुझाव देते हुए कहा कि हर क्लस्टर के सरकारी भवन को कोविड सेंटर बनाया जाना चाहिए। डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ की बहाली के साथ रिटायर्ड स्टाफ को संविदा के आधार पर बहाली की जाय। दवा, वैक्सीन व ऑक्सीजन का डायरेक्ट टेंडर निकालकर क्लस्टर लेवल तक सप्लाई किया जाए। वहीं राज्य सरकार को भी सुझाव दिया कि सक्षम लोगों को मॉनिटरिंग के लिए हर जिले में लगाया जाय। तभी जाकर कुछ लोगों को राहत मिल पाएगा। हिमदुस्थान समाचार/संजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in