Giving digital knowledge to rural women will make them self-reliant: Neelkanth Singh
Giving digital knowledge to rural women will make them self-reliant: Neelkanth Singh

ग्रामीण महिलाओं को डिजिटल ज्ञान देने से वे आत्मनिर्भर बनेंगी: नीलकंठ सिंह

खूंटी, 14 जनवरी(हि .स.)। स्थानीय कुंजला मोड़ में डिजिटल एम्पावरमेंट फ़ाउंडेशन रांची के तत्वावधान में यूएस एजेन्सी फॉर इन्टरनेशनल डेवलपमेंट के सौजन्य से डिजिटल टूल्स वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री और खूंटी के विधायक नीलकंठ सिह मुंडा उपस्थित हुए। मौके पर नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि निश्चित रूप से पूरे देश को डिजिटल रूप से अग्रसर करना है। सभी योजनाओं को डिजिटल करना है, डिजिटल के माध्यम से लोगों को जोड़ने की दिशा में केंद्र सरकार काम कर रही है। एक बटन दबाने से लोगों के बैंक खाते राशि चली जाती है। आज का युग डिजिटल है, डिजिटल के मध्यम से कृषिए रोज़गार आदि बढ़ा सकते हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण एवं देहात की महिलाओं को डिजिटल व आधुनिक तकनीकी से लेस किया जाए, तो आनेवाले दिनों में महिलाएं स्वावलंबी और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन कर अपने परिवार का भरण पोषण करने में सफल होंगी। वहीं जिला समन्वयक अंजार रज्जा ने कहा कि वर्तमान में सीमित पहुंचवाले सूक्ष्म और लघु उद्योग लगाने वालों को कोविड.19 के चलते अपने जीवन यापन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर जब बात महिला उद्यमियों की आती है, तो हम पाते हैं कि डिजिटल तकनीक की उनकी जानकारी और समझ बहुत ही कम या बिलकुल भी नहीं है। इस स्थिति को देखते हुएए डिजिटल एम्पावरमेंट फ़ाउंडेशन यूएस एजेन्सी फॉर इन्टरनेशनल डेवलपमेंट के साथ मिलकर संयुक्त रूप से झारखंड राज्य में ग्रामीण महिला उद्यमियों के डिजिटल कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है, जिसमे 10 डिजिटल सार्थकों की मदद से खूंटी जिले के खूंटी प्रखंड की 1000 महिला उद्यमियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in