गिरिडीह पुलिस ने एक अपह्त छुड़ाया, तीन गिरफ्तार

giridih-police-rescues-one-kidnapped-three-arrested
giridih-police-rescues-one-kidnapped-three-arrested

गिरिडीह, 21 फरवरी (हि.स.)। ताराटांड थाना पुलिस ने उपमुखिया अनवरउल्लाह के बेटे नईमउल्लाह के अपहरण का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने अपह्त नईमउल्लाह को जामताड़ा के नारायणपुर थाना क्षेत्र में जंगल से बरामद कर लिया है। रविवार को सदर एसडीपीओ अनिल सिंह व अहिल्यापुर के थाना प्रभारी अनिल कुमार ने प्रेसवार्ता में बताया कि 15 लाख रुपये की फिरौती के लिए नईमउल्लाह का अपहरण किया गया था। एक सूचना के बाद पुलिस ने अपह्त नईमउल्लाह को नारायणपुर के जंगल से बरामद कर लिया। इस मामले पुलिस ने ताराटांड के कोरबंधा गांव निवासी पप्पू दास व उसकी पत्नी मीना देवी और कुन्दलवादाह गांव निवासी मो. जियाउल अंसारी उर्फ कारु को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि आधा दर्जन से अधिक आरोपित अभी भी फरार हैं। उन्होंने बताया कि आरोपित महिला मीना देवी ने ही नईमउल्लाह को 17 बार फोन कर स्कूल आने को कहा था। इसके बाद नईमउल्लाह अपने दोस्त एकराम के साथ पेजवारा स्कूल पहुंचा था। वहीं से उसका अपहरण हो गया था। पुलिस ने मीना देवी के मोबाइल फोन और एक बगैर नंबर के बाइक भी जब्त किया है। गिरफ्तार जियाउल अंसारी समेत अपहरण की साजिश रचने वाले जामताड़ा के मुस्तकीम और हम्मीद के खिलाफ जामताड़ा के करमाटांड, नारायणपुर और गांडेय में लूट और डकैती के कई केस दर्ज हैं। अपहरण कांड में जामताड़ा के ही कई और अपराधी शामिल हैं। पुलिस की मानें तो मीना देवी को अपनी मां के इलाज के लिए 10 हजार रुपये की जरुरत थी और यह 10 हजार रुपये जियाउल ने मीना देवी को दिये थे। इसके बाद ही नईमउल्लाह के अपहरण की योजना हम्मीद और मुस्तकीम ने तैयार की थी। हिन्दुस्थान समाचार/ कमलनयन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in