घाटशिला के 'पाकिस्तान परस्त स्कूल' की मान्यता वापस ले सरकार, प्रबंधन पर दर्ज़ हो प्राथमिकी : अजय राय
घाटशिला के 'पाकिस्तान परस्त स्कूल' की मान्यता वापस ले सरकार, प्रबंधन पर दर्ज़ हो प्राथमिकी : अजय राय

घाटशिला के 'पाकिस्तान परस्त स्कूल' की मान्यता वापस ले सरकार, प्रबंधन पर दर्ज़ हो प्राथमिकी : अजय राय

रांची, 12 जुलाई (हि. स.)। नर्सरी और यूकेजी के नौनिहालों को दुश्मन देश पाकिस्तान और बांग्लादेश का राष्ट्रगान याद करने के फ़रमान को झारखंड अभिभावक संघ ने काफी गंभीरता से लेते हुए इसपर काफी आक्रोश व्यक्त किया है। रविवार को संघ की ओर से जारी बयान मेंअभिभावक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत घाटशिला स्थित संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर का यह शर्मनाक कृत्य राष्ट्रीय एकता और संप्रभुता पर आघात है। उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन ने पाकिस्तान परस्त होने का प्रत्यक्ष प्रमाण प्रस्तुत किया है जिसपर कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जानी चाहिए। राय ने कहा कि सामान्य ज्ञान के नाम पर राष्ट्रीयता की भावना आहत करने का प्रयास समझौता या माफ़ी योग्य कृत्य नहीं है। झारखंड अभिभावक संघ ने इस मामले में जिला प्रशासन को स्वतः संज्ञान लेकर पाकिस्तान परस्ती दिखाने वाले प्रिंसिपल सहित शिक्षकों पर सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज़ करने सहित स्कूल की मान्यता निरस्त करने की माँग की है। इस संबंध में अजय राय ने बताया कि सोमवार को झारखंड अभिभावक संघ का एक शिष्टमंडल राँची में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के प्रधान सचिव से मिलकर मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग करेगी । हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण/ विनय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in