देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले अपने पुत्र पर गर्व है : घनश्याम उरांव
देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले अपने पुत्र पर गर्व है : घनश्याम उरांव

देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले अपने पुत्र पर गर्व है : घनश्याम उरांव

साहिबगंज, 03 जुलाई (हि.स.)। बीति रात कश्मीर के मालबाग़ में आतंकवादी मुठभेड़ में साहिबगंज के लाल कुलदीप उरांव शहीद हो गया। उपायुक्त वरुण रंजन आज साहिबगंज के आज़ाद नगर स्थित शहीद के पैतृक निवास पहुंचकर पिता घनश्याम उरांव मुलाकात की । उपायुक्त ने शहीद के परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि इस दुखः की घड़ी में उनके साथ सरकार और प्रशासन उनके साथ है। इस बीच उपायुक्त ने शहीद के नौ वर्षीय पुत्र एवं पांच वर्षीय पुत्री से भी मुलाकात की । उपायुक्त ने कहा कि शहीद कुलदीप उरांव देश की रक्षा के लिए शहीद हुए हैं, हम सब उनकी शहादत को नमन करते हैं। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में साहिबगंज जिला के साथ पूरा देश शहीद के परिजनों के साथ है। शहीद के पिता घनश्याम उरांव ने कहा कि उसके पुत्र ने देश के लिए जान निछावर कर दी है, उन्हें अपने पुत्र पर गर्व है। विगत दो माह के अंदर साहिबगंज जिले से तीन वीर सपूत शहीद हो गए हैं। साहिबगंजवासी इस बात से गौरवांवित हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ब्रजनंदन /सबा एकबाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in