पीएम गरीब कल्याण अभियान पैकेज की सहूलियत गरीबों के लिए नवंबर तक जारी
पीएम गरीब कल्याण अभियान पैकेज की सहूलियत गरीबों के लिए नवंबर तक जारी

पीएम गरीब कल्याण अभियान पैकेज की सहूलियत गरीबों के लिए नवंबर तक जारी

रांची, 21 जुलाई ( हि.स.) कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के बाद से ही देश के गरीबों की मदद के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, झारखंड के जरूरतमंद तबके के लोगों के लिए काफी लाभदायक सिद्ध हुई है । बुजुर्गों, किसानों, महिलाओं, दिव्यांगों एवं मजदूरों को केंद्र द्वारा दिये जा रहे इस पैकेज की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लगाताार मिल रहा। सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अभियान पैकेज को नवंबर तक जारी रखने का फैसला लिया गया ताकि कोरोना महामारी के इस संक्रमण काल में देश के गरीब और कमजोर लंबे समय तक बीमारी एवं आर्थिक कठिनाई से बच सके। राज्य के धनबाद जिला के गोविंदपुर थाना, आमाघाटा ग्राम की लुकु देवी को पीएम उज्जवला योजना के तहत गैस भराने के लिए राशि और गरीब कल्याण पैकेज के तहत राशन मिला है। जिसके लिए उन्होंने सरकार को धन्यवाद दिया है। लोकडाउन शुरू होने के तुरंत बाद चालू किए गए इस अभियान में सरकार ने पिछले 3 महीनों में 1.75 लाख करोड़ खर्च किए हैं। इसके अंतर्गत करीब 20 करोड़ परिवारों की महिलाओं को उनके जनधन खातों में 31000 करोड़ रुपए सहायता के लिए उपलब्ध कराए गए हैं। 9 करोड़ किसानों के खातों में 18000 करोड़ रुपए ट्रांसफर किया गया। धनबाद के गोविंदपुर थाना अंतर्गत आमाघट्ठा ग्राम की सुमित्रा देवी को उज्जवला योजना के तहत गैस भराने के लिए राशि प्राप्त हुई है, साथ ही गरीब कल्याण पैकेज के तहत राशन मिला और जनधन खाते में राशि प्राप्त हुई। केंद्र सरकार द्वारा पीएम अन्न योजना के अंतर्गत 1.49 लाख करोड़ की लागत से 81 करोड़ लोगों को 8 महीने तक राशन उपलब्ध कराया जा रहा है, ऐसा आजादी के बाद पहली बार देश में हो रहा है। झारखंड के गुमला जिला के पहाड़ पनारी गांव की पूर्णिमा देवी को पीएम गरीब कल्याण अभियान पैकेज के तहत 30 किलो चावल मिला है, और उन्होंने सरकार को धन्यवाद दिया है। इसी गांव की पार्वती देवी को भी पीएम अन्न योजना के तहत 35 किलो अनाज मिला है जिसके लिए वह सरकार का आभार प्रकट करती हैं। सरकार ने उज्जवला योजना के अंतर्गत दिए जा रहे हैं हर महीने गैस सिलेंडर की राशि को भी अगले 3 महीने तक करीब साढे सात करोड़ महिलाओं के खाते में देने का निर्णय लिया है जिसके लिए सरकार को करीब 13,500 करोड़ रुपए और खर्च करने पड़ेंगे। रांची के गांव नारों की बुधनी उरांव और बंधनी उरांव को कोरोना के समय पीएम गरीब कल्याण पैकेज के तहत चावल दाल के साथ और कई चीजें मिलने से काफी राहत हुई है। यहीं की ज्योति उरांव को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राशन आदि मिलने से उनको बहुत सहूलियत हुई है। उन्होंने मंगलवार को इसके लिए सरकार का धन्यवाद किया। हिंदुस्थान समाचार /विनय/सबा एकबाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in