gail-company-ruined-hundreds-of-teak-trees-for-laying-pipeline
gail-company-ruined-hundreds-of-teak-trees-for-laying-pipeline

गेल कंपनी ने पाइप लाइन बिछाने के लिए बर्बाद कर दिये सैकड़ों सागौन के पेड़-पौधे

-मुआवजा मांगने पर ठेकेदार देता है धमकी, प्रशासन ने नहीं सुनी बात खूंटी, 23 मई (हि. स.)। रनिया थाना क्षेत्र के खक्सी टोली निवासी उर्मिला देवी पत्नी जगतपाल साहू ने गैस पाइप लाइन बिछाने का काम कर रही गेल कंपनी पर समझौते का उल्लंघन कर लाखों रुपये के सागौन के पेड़-पौधों को रौंदकर बर्बाद करने का आरोप लगाया है। महिला ने कहा कि समझौते के अनुसार कंपनी मुआवजे का भुगतान नहीं कर रही है। मुआवजा मांगने पर कंपनी के ठेकेदार द्वारा परिणाम भुगतने की धमकी दी जाती है। इस संबंध में उर्मिला देवी ने रनिया के अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी को 23 दिसंबर, 2020 को आवेदन देकर ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज करने का आग्रह किया था, लेकिन प्रशासन द्वारा अब तक कार्रवाई नहीं की गयी। उर्मिला देवी ने कहा कि गैस पाइप लाइन बिछाने के दौरान उनकी निजी जमीन जिसका खाता नंबर 60 और रकबा 66.85 डिसमिल है, वहां लगे लाखों रुपये के सागवान के पेड़-पौधों को काटकर और रौंदकर बर्बाद कर दिया। महिला ने बताया कि 20 जनवरी, 2021 को केलो गांव में बैठक का आयोजन कर ग्रामीणों और ठेकेदार के बीच समझौता हुआ था कि सिर्फ एचडीडी गाड़ी को ही लोडिंग की अनुमति मिलेगी। शेष कार्य मुआवजा भुगतान के बाद होगा, पर कंपनी के ठेकेदार ने बिना मुआवजे के ही काम शुरू कर दिया और विरोध के बाद भी लाखों रुपये मूल्य के पेड़-पौधों को बर्बाद कर दिया। इस संबंध में ठेकेदार का पक्ष जानने के लिए उनके मोबाइल नंबर पर काॅल किया गया, लेकिन ठेकेदार ने फोन नहीं उठाया। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in