मैट्रिक में संत फ्रांसिस स्कूल सामलोंग का परीक्षाफल बेहतर
मैट्रिक में संत फ्रांसिस स्कूल सामलोंग का परीक्षाफल बेहतर

मैट्रिक में संत फ्रांसिस स्कूल सामलोंग का परीक्षाफल बेहतर

रांची, 10 जुलाई (हि. स.)। संत फ्रांसिस स्कूल सामलोंग के विद्यार्थियों का प्रदर्शन मैट्रिक की परीक्षा में बहुत ही अच्छा रहा। यहां के 13 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाकर स्कूल का नाम रोशन किया है। स्कूल की प्रिंसिपल वीना रंजन ने शुक्रवार को बताया कि मैट्रिक की परीक्षा में स्कूल के शिवम शुभम को 98 प्रतिशत मार्क मिला है। जबकि आकाश कुमार को 97.4 प्रतिशत अंक हासिल हुए हैं। वही तृतीय स्थान अतुल राय को मिला है। अतुल को कुल 96.6 प्रतिशत अंक मिले हैं। चतुर्थ स्थान पर मयंक राज रहे। मयंक को 96.2 प्रतिशत अंक मिले। वही पांचवे स्थान पर एंजल केरकेट्टा रही। एंजेल को 93.3 प्रतिशत अंक मिले। वीना रंजन ने बताया कि स्कूल के 13 विद्यार्थियों का प्रतिशत 90 के ऊपर रहा। जबकि 15 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण/ विनय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in