flying-squad-team-investigates-drug-stores
flying-squad-team-investigates-drug-stores

फ्लाइंग स्क्वायड की टीम ने दवा दुकानों की जांच की

07/05/2021 मेदिनीनगर, 07 मई (हि.स.)। उपायुक्त शशि रंजन के निर्देशानुसार शुक्रवार को फ्लाइंग स्क्वायड की टीम ने शहर के न्यू चांदनी मेडिकल हॉल, हिंदुस्तान मेडिकल हॉल,जयसवाल मेडिकल हॉल,ज्योति मेडिको व मेहता फरमा में जाकर दवाओं के स्टॉक की जांच की। इस दौरान कार्यपालक दंडाधिकारी मनोज तिवारी एवं ड्रग इंस्पेक्टर अबरार आलम ने दवा दुकानदारों को किसी भी कीमत पर एमआरपी से ज्यादा रेट में दवाइयां नहीं बेचने की बात कही। इधर, सदर अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार साह ने एमएमसीएच में बने कोविड वार्डों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जीएनएम कॉलेज,व अन्य वार्डों में जाकर व्यवस्थाओं से अवगत हुए। वहीं, एमएमसीएच में एंबुलेंस चालकों की भी जांच की।उन्होंने सभी एंबुलेंस चालकों से सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर ही काम करने की बात कही हिन्दुस्थान समाचार/संजय/चंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in