five-smugglers-arrested-in-illegal-coal-smuggling-case-11-bikes-recovered
five-smugglers-arrested-in-illegal-coal-smuggling-case-11-bikes-recovered

अवैध कोयला की तस्करी मामले में पांच तस्कर गिरफ्तार, 11 बाइकें बरामद

रांची, 02 मार्च (हि.स.)। रांची के बुढ़मू थाना पुलिस ने बाइक से अवैध कोयला की तस्करी करने वाले पांच कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कारोबारियों में दिलीप मुंडा, अभय मुंडा, मनीष मुंडा, विजय हेमरोम और संजय हेमरोम शामिल है। इनके पास से 11 बाइक और अवैध कोयला जब्त किया गया है। ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने मंगलवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बुढ़मू थाना क्षेत्र में बाइक से अवैध कोयला की तस्करी की जा रही है। सूचना के बाद थाना प्रभारी बुढ़मू के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अवैध कोयला के साथ 11 बाइक सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। अन्य छह कोयला तस्कर बाइक छोड़कर भागने में सफल हो गए। पकड़े गए पांच व्यक्तियों से जब बाइक के कागजात की मांग की गई, तो किसी के पास कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। ऐसा प्रतीत होता है कि यह सभी बाइक शहरी क्षेत्रों से चोरी कर लाया गया है, और उसमें अवैध कोयला की तस्करी की जा रही है। फरार छह कोयला तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। हिन्दुस्थान समाचार/विकास

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in