fir-lodged-in-tisri-blast-case-homeowner-sent-to-jail
fir-lodged-in-tisri-blast-case-homeowner-sent-to-jail

तिसरी विस्फोट मामले में प्राथमिकी दर्ज, गृहस्वामी को भेजा जेल

31/03/2021 गिरिडीह, 31 मार्च ( हि. स. ) । जिले के तिसरी थाना क्षेत्र में बीते दिन हुए विस्फोट की घटना मेंं मारे गये चार लोगों की मौत के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। इसके साथ ही पुलिस ने गृह स्वामी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हालांकि, मकान में विस्फोटक रखवाने का मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। तिसरी थाने में दर्ज प्राथमिकी में मकान के मालिक बुधन राय व विस्फोटक सप्लायर पूना महतो को नामजद आरोपी बनाया गया है। थाना प्रभारी पिंटू प्रसाद ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस पूना महतो की तलाश में जुट गई है। एसपी के निर्देश पर घटना के बाद गिरिडीह एसपी अमित रेणू ने क्षेत्र के पुलिस इंस्पेक्टर, थानेदार के साथ साथ अन्य पुलिस अधिकारियों को साफ निर्देश दिया है कि हर हाल में आरोपी को गिरफ्तारी सुनिश्चित करें । वहीं, जेल जाने से पहले बुधन ने पुलिस को बताया कि पूना ने उसके मकान में लगभग एक हजार पीस विस्फोटक रख दिया था। इसके एवज में किराया भी दे रहा था। मालूम हो कि विगत 27 मार्च की रात को तिसरी थाना क्षेत्र के खिडकिया मोड़ के समीप अवस्थित बुधन राय के मकान में भीषण विस्फोट हुआ था।विस्फोट से बुधन का मकान जमींदोज हो गया और घर में सो रहे बुधन की पत्नी भूखाली देवी, बहू और दो पोते की मौत हो गयी थी। घटना के बाद फोरेंसिक टीम को जांच के दौरान घटनास्थल पर जिलेटिन की छड़े ,एंव डेटोनेटर के आंश मिले हैं। हिन्दुस्थान समाचार / कमलनयन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in