farmer-fair-cum-agriculture-exhibition-organized
farmer-fair-cum-agriculture-exhibition-organized

किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी आयोजित

पाकुड़,09 फरवरी(हि.स.)। किसानों को उन्नत तकनीक आधारित कृषि के गुर सिखाने को ले राज्य सरकार द्वारा समय समय पर ऐसे आयोजन किए जाते हैं, ताकि उन्नत कृषि के तौर तरीके सीख कर किसान उपज के साथ ही अपनी आय भी दोगुनी कर सकें।ये बातें सूबे के ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम ने मंगलवार को सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग द्वारा आयोजित किसान मेला सह प्रदर्शनी के मौके पर कहीं।साथ ही कहा कि सरकार किसानों की बेहतर उपज व आय वृद्धि के मद्देनजर न सिर्फ कई योजनाएँ चला रही है बल्कि इसके मद्देनजर आवश्यकतानुसार प्रशिक्षण व अन्य सुविधाएँ भी उपलब्ध करा रही है।वहीं मौके पर संथाल परगना के संयुक्त कृषि निदेशक अजय कुमार सिंह ने किसानों से खेती से पूर्व अपने खेत की मिट्टी की जांच करवाने की अपील की, ताकि मिट्टी के मुताबिक खेती कर किसान अपनी उपज बढ़ाने के साथ ही आय में वृद्धि कर सकें। मौके पर डीसी कुलदीप चौधरी, एसपी मणिलाल मंडल, डीडीसी अनमोल कुमार सिंह,डीएफओ रजनीश कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी मुनेन्द्र दास आदि ने भी अपने विचार रखे। साथ ही कृषि कार्य के अलावा जो पालन, कुक्कुट, मत्स्य पालन आदि के बाबत संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी और इससे अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील की। मौके पर मंत्री आलमगीर आलम ने पदाधिकारियों के साथ वहां किसानों द्वारा प्रदर्शित उत्पादों की प्रदर्शनी का निरीक्षण भी किया।इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले किसानों को पुरस्कृत भी किया गया। साथ ही तकरीबन डेढ़ सौ किसानों के बीच विभिन्न कृषि उपकरणों का वितरण भी किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/ रवि-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in