execution-of-139-cases-in-monthly-lok-adalat
execution-of-139-cases-in-monthly-lok-adalat

मासिक लोक अदालत में 139 मामलों का निष्पादन

तेनुघाट/बेरमो, 27 फरवरी (हि.स.)। तेनुघाट व्यवहार न्यायालय में शनिवार को बोकारो प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर लोक अदालत का आयोजन किया गया। अदालत का उद्घाटन जिला जज द्वितीय गुलाम हैदर, जिला जज चतुर्थ विशाल कुमार, एसीजेएम विशाल गौरव, अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव सह एसडीजेएम संजीत कुमार चंद्र ने संयुक्त रुप से किया। मौके पर जिला जज द्वितीय गुलाम हैदर ने कहा लोक अदालत में हो रहे मामलों के निष्पादन के बाद लोगों का लोक अदालत पर विश्वास बढ़ता जा रहा है और अपने मामले की निष्पादन के लिए यहां आ रहे हैं। जिला जज तृतीय राजेश कुमार सिन्हा ने कहा कि लोक अदालत में हुए मामलों के निष्पादन की कोई अपील नहीं होती है। साथ ही विशाल कुमार, विशाल गौरव, संजीत कुमार चंद्र, शरत निशिकांत कुजूर, दीपक कुमार साहू, सुभाष कटरियार ने भी संबोधित किया। लोक अदालत में कुल 139 मामलों का निष्पादन एवं 26,16,508 रुपए की समझौता राशि वसूल किए गए। इसमें बिजली विभाग के कुल 7 मामले एवं 28,000 रुपए, बैंक विभाग के 8 मामले एवं 5,00,000 रुपए की समझौता राशि वसूल किए गए। लोक अदालत के सफल संचालन के लिए छह बेंच का गठन किया गया था। हिन्दुस्थान समाचार/ वंदना

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in