ensure-that-tap-water-is-available-in-cent-percent-homes-dc
ensure-that-tap-water-is-available-in-cent-percent-homes-dc

सत प्रतिशत घरों में नल का जल उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें:डीसी

07/04/2021 मेदिनीनगर, 08 अप्रैल (हि.स.)। उपायुक्त शशि रंजन ने गुरुवार को जिले में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उपायुक्त ने ग्रमीण जलापूर्ति योजना के तहत किये जा रहे कार्यों की अद्यतन जानकारी ली । इस पर बताया गया कि लेस्लीगंज एवं किशुनपुर में वाटर सप्लाई प्रारंभ है। वहीं शेष प्रखंडों में कार्य युद्ध स्तर पर कार्य जारी है। इस पर उपायुक्त ने सभी योजनाओं को ससमय पूर्ण करने की बात कही। साथ ही हरिहरगंज एवं पांडु ग्रामीण जलापूर्ति योजना को जून तक पूर्ण करने पर बल दिया। उपायुक्त ने कहा कि गर्मी का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में जिले में जहां भी चापाकल खराब पड़े हैं उन्हें त्वरित रूप से दुरुस्त करने की बात कही। समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने स्थानीय विधायक की अनुशंसा पर बनने वाले चापाकलों के निर्माण कार्य को जल्द से जल्द प्रारंभ करने की बात कही। उन्होंने कहा कि जिले में गर्मी पड़नी शुरू हो गयी है। ऐसे में गर्मी को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक पंचायत में पांच-पांच चापाकल के निर्माण कार्य को प्रारंभ करते हुए जल्द से जल्द पूर्ण करें, ताकि लोगों को पानी की कमी से न जूझना पड़े ।उन्होंने पाइप लीकेज की समस्या को भी दुरुस्त करने का निर्देश दिया। हिन्दुस्थान समाचार/संजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in