ensure-compliance-of-jsmdc-rules-and-objectives-state-government-deepak-prakash
ensure-compliance-of-jsmdc-rules-and-objectives-state-government-deepak-prakash

जेएसएमडीसी के नियमो और उद्देश्यों का अनुपालन सुनिश्चित करें राज्य सरकार : दीपक प्रकाश

-मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जताया विरोध रांची, 30 जनवरी (हि. स.)। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश ने शनिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर झारखंड राज्य खनिज विकास निगम में बरती जा रही अनियमितता पर ध्यान आकृष्ट कराया है। प्रकाश ने कहा कि निगम में उसके नियमो और उद्देश्यों के घोर उल्लंघन हो रहा है। झारखंड राज्य खनिज विकास निगम के उद्देश्य की अनदेखी स्थानीय उद्योग जगत के विकास और स्थानीय उद्योग पर आश्रित जन साधारण के मूलभूत विकास एवं उनके रोजगार की उपेक्षा है। प्रकाश ने सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि निगम में पारदर्शिता सुनिश्चित करने केलिये ई-ऑक्शन की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है लेकिन निगम द्वारा संचालित सिकनी कोलियरी का कोयला उद्देश्य से समझौता करके गणपति कोल् निर्यात कंपनी को दे दिया गया। इससे इस खदान पर आश्रित जन साधारण का रोजी रोजगार बुरी तरह प्रभावित हुआ है। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त विभिन्न प्रकार की गुणवत्ता वाले कोयलों का एक ही मूल्य रखना भी नियम सम्मत नही है। आरओएम तथा स्टील कोयले का एक ही दाम रखने से राज्य को राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in