encounter-between-police-and-militants-in-latehar-two-arms-recovered
encounter-between-police-and-militants-in-latehar-two-arms-recovered

लातेहार में पुलिस और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़, दो हथियार बरामद

लातेहार ,19 अप्रैल ( हि. स.)। बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत राजगुरु गांव के निकट सोमवार की शाम पुलिस और टीपीसी नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गयी। लगभग आधा घंटा तक चले मुठभेड़ में पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली हथियार छोड़कर फरार हो गए। मुठभेड़ के बाद सर्च अभियान में पुलिस ने उग्रवादियों के दो राइफल समेत अन्य सामान बरामद किए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए बालूमाथ पुलिस उपाधीक्षक अजीत तिवारी ने बताया कि एसपी प्रशांत आनंद को सूचना मिली थी कि बालूमाथ थाना क्षेत्र के राजगुरु गांव के पास 20 की संख्या में टीपीसी के उग्रवादी किसी घटना को अंजाम देने के लिए जमे हुए हैं। इस सूचना पर पुलिस की टीम उग्रवादियों के खिलाफ छापामारी करने जंगल की ओर गई। पुलिस को देखकर उग्रवादी अचानक गोली चलाने लगे।जवाब में पुलिस भी गोली चलाते हुए आगे बढ़ने लगी। मुठभेड़ के दौरान पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी जंगल का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। उग्रवादी के भागने के बाद पुलिस ने जंगल में सर्च अभियान चलाया। इसमें पुलिस को उग्रवादियों के द्वारा छोड़े गए दो राइफल और अन्य सामान मिले। डीएसपी ने बताया कि टीपीसी उग्रवादी संगठन के जोनल कमांडर आक्रमण के नेतृत्व में उग्रवादी किसी घटना को अंजाम देने के लिए गांव के निकट जंगल में जमे थे। हिंदुस्थान समाचार/ राजीव

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in