elders-of-baratalli-village-set-an-example-for-the-youth
elders-of-baratalli-village-set-an-example-for-the-youth

बड़तल्ली गांव के बुजुर्गों ने युवाओं के लिए पेश की मिसाल

दुमका, 22 मई (हि.स.)। काठीकुंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी गांव-गांव घूमकर वैक्सीन लगवाने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित कर रहे है। इसी क्रम में उन्होंने काठीकुंड प्रखंड के बड़तल्ला पंचायत अंतर्गत बड़तल्ला गांव में देखा कि 45 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों ने कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण करा लिया है। उन्होंने वहां के बुजुर्गों से बात की और कहा कि जिस प्रकार इस गांव के 45 से उपर के सभी लोगों ने वैक्सीन लगवाया है। उसी प्रकार आप अपने 18 प्लस बच्चों को रजिस्ट्रेशन कराकर वैक्सीन लेने के लिए प्रोत्साहित करें। कोरोना की इस जंग में जिला प्रशासन का सहयोग कर अपने समाज एवं परिवार को सुरक्षित रखने का अपील किया। वहीं, आस-पास के गांवो एवं रिश्तेदारों को भी वैक्सीन के लिए प्रोत्साहित करने एवं उन्हें कोरोना वायरस से लड़ने के लिए वैक्सीन अत्यंत आवश्यक बताया है। बीडीओ रजनीश कुमार ने बताया कि इस गांव के 45 वर्ष से उपर के सभी लोग जिन्होंने वैक्सिन लिया है सभी सुरक्षित हैं। युवाओं को उनसे सीख लेनी चाहिए कि जिस तरह समाज को बचाने में वे आगे आये हैं। उसी तरह उन्हें भी आना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार /नीरज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in