eid-festival-celebrated-in-peace-and-amicable-atmosphere
eid-festival-celebrated-in-peace-and-amicable-atmosphere

शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया गया ईद का त्यौहार

बोकारो, 14 मई (हि. स)। जिले में ईद का त्योहार शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया गया। इसको लेकर शुक्रवार को गोमिया बीडीओ कपिल कुमार व थाना प्रभारी आशीष खाखा ने गोमिया के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया और लोगों से ईद का त्योहार शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की बात कही। इस दौरान कोरोना के गाइडलाइन का पालन करते हुए लोगों से अपने अपने घरों में ही ईद का नमाज अदा करने की अपील की। इस दौरान कहीं भी भीड़भाड़ नहीं लगाने,घरों से निकलने पर मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा। इस दौरान गोमिया क्षेत्र के लालबांध, अक्षय्या टोला, भाट टोला, चटनियांबागी,इस्लाम टोला, नावा बांध,कसाई मुहल्ला, दर्जी मुहल्ला,स्वांग पुराना माइनस,महाबीर स्थान आदि का दौरा किया और लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए ईद का त्योहार मनाने की बात कही। बीडीओ कपिल कुमार ने बताया कि ईद त्योहार को देखते हुए गोमिया के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस बल के साथ दौरा किया गया और लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए त्योहार मनाने को कहा गया। कहा कि क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से ईद का त्योहार मनाया गया। थाना प्रभारी आशीष खाखा ने बताया कि ईद त्योहार को लेकर पुलिस काफी सतर्क थी और लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए त्योहार मनाने की अपील की गई थी। उन्होंने बताया कि आम दिनों में भी लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा और जो लोग इसका उल्लंघन करते हुए पाए गए तो उनपर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। मौके पर कई पुलिसकर्मी शामिल थे। हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/चंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in