efforts-to-have-a-balanced-budget-despite-the-state39s-economic-situation-deteriorating-citu
efforts-to-have-a-balanced-budget-despite-the-state39s-economic-situation-deteriorating-citu

राज्य की आर्थिक स्थिति खराब होने के बावजूद संतुलित बजट का प्रयास :सीटू

रांची, 03 मार्च (हि.स.)। सीटू के महासचिव प्रकाश विप्लव ने कहा कि राज्य की आर्थिक स्थिति खराब होने के बावजूद संतुलित बजट का प्रयास हेमंत सोरेन सरकार ने की है। विप्लव बुधवार को बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी का असर, लॉक डाउन, केंद्र सरकार द्वारा राज्य के आर्थिक हिस्से मे सेंधमारी और पिछली सरकार द्वारा अनियंत्रित व्यय के चलते राज्य के आर्थिक श्रोतों की स्थिति खराब रहने के बावजूद हेमंत सरकार के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने विधानसभा मे 91,277 करोड़ रु का जो बजट पेश किया उसे संतुलित बजट ही कहा जायेगा। स्वास्थ्य और शिक्षा पर ज्यादा फोकस, ग्रामीण विकास के लिए बजट राशि मे बढोतरी स्वागत योग्य है। लेकिन श्रम कौशल विकास और कल्याण तथा महिला बाल विकास व सामाजिक सुरक्षा के मद मे और बजटीय राशि का प्रावधान करना चाहिए था। क्योंकि राज्य मे गरीबी और कुपोषण से निपटने में महिला बाल विकास और सामाजिक सुरक्षा विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका है। असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए पांच नयी रोजगार योजना शुरू किए जाने की घोषणा स्वागत योग्य है। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in