education-department-is-trying-to-shape-the-future-of-the-country-even-under-adverse-circumstances
education-department-is-trying-to-shape-the-future-of-the-country-even-under-adverse-circumstances

विपरीत परिस्थितियों में भी देश के भविष्य को संवारने में जुटा है शिक्षा विभाग

25/04/2021 रामगढ़, 25 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना के संक्रमण की वजह से परिस्थितियां वितरित हैं। लेकिन जज्बा और जुनून के साथ देश के भविष्य को संवारने के लिए रामगढ़ में शिक्षा विभाग लगातार काम कर रहा है। पिछले वर्ष अप्रैल महीने में ही लॉकडाउन ई पाठशाला की शुरुआत की गई थी। तब से लेकर आज तक शिक्षा विभाग लगातार घर बैठे बच्चों को ऑनलाइन पढ़ा रहा है। यही वजह है कि रामगढ़ के इस यूट्यूब चैनल के 20,000 से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। इसकी सराहना नीति आयोग ने भी की है। शिक्षा विभाग लोगों को पढ़ाने के लिए लगातार नए नए प्रयोग भी करता रहा है। जिला शिक्षा पदाधिकारी सुशील कुमार ने विभागीय अधिकारियों और शिक्षकों के साथ ऑनलाइन ही एक अहम बैठक की। उन्होंने लॉकडाउन ई पाठशाला को और प्रभावी रूप से बच्चों तक पहुंचाने के संबंध में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि अगले हफ्ते तक शिक्षक और बच्चे अपनी क्रिएटिविटी को दिखाते हुए एक वीडियो भी बनाएंगे। इस वीडियो को यूट्यूब चैनल के एक वर्ष पूरे होने पर अपलोड भी किया जाएगा। यूट्यूब चैनल पर स्टूडेंट कॉर्नर भी बनाया गया है। इसे और भी प्रभावी बनाने के लिए सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अपने क्षेत्रों में स्टूडेंट कॉर्नर प्ले लिस्ट के लिए एक विशेष वीडियो बनाएंगे। बैठक में नीति आयोग की एडीएफ सुभ्रा सेन भी शामिल थीं। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन ई पाठशाला पर अब तक 1700 से ज्यादा वीडियो अपलोड किए जा चुके हैं। इसके साथ ही अलग-अलग विषयों तथा वर्गों से संबंधित लगभग 84 प्लेलिस्ट का भी निर्माण किया गया है। इस दौरान शिक्षकों को और भी रचनात्मक तरीके से बच्चों को ऑनलाइन माध्यम द्वारा शिक्षा सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। हिन्दुस्थान समाचार/ अमितेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in