due-to-the-mischief-of-raghuvar-das-children-are-forced-to-stumble-at-the-rate-jmm
due-to-the-mischief-of-raghuvar-das-children-are-forced-to-stumble-at-the-rate-jmm

रघुवर दास के कुसग्रता के कारण आज बच्चे दर दर की ठोकर खाने को हैं मजबूर : झामुमो

रांची, 09 फरवरी (हि. स.)। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने रघुवर दास के नियोजन नीति पर दिए गए बयान पर तंज कसा है। झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने मंगलवार को बरियातू स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि एक राज्य में दो नियोजन कैसे हो गया, यही असली खामी थी। रघुवर दास मानव नहीं महामानव है। उन्होंने कहा कि जब रिक्तियां थी तब नियोजन नीति बनाकर क्यों नहीं नियुक्त किया। उन्होंने कहा कि रघुवर दास के कुसग्रता के कारण आज बच्चे दर दर की ठोकर खा रहे हैं। हम तो साल में दो जेपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे है। सुप्रियो ने कहा कि कल राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के सवाल पर 76 दिनों बाद पहली बार वक्तव्य दिया। सबसे पहले पीएम ने कहा, एमएसपी था और रहेगा। पीएम के बयान का स्वागत करते है। लेकिन एक शर्त के साथ एमएसपी पर संसद के चालू सत्र पर कानून बना दें। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी से आग्रह करता हूं कि आजाद हिंदुस्तान अब तक सबसे बड़ा आंदोलन हैं, किसान आंदोलन है। जिसका मोदी को सम्मान करना चहिए और अविलंब कृषि कानून वापस लें।70 साल का कमाया सात साल में बिक गया औऱ पिछले सात महीनों में बिक गया। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in