due-to-the-alertness-of-the-villagers-the-girl-escaped-from-offering-love-jihad-the-accused-arrested
due-to-the-alertness-of-the-villagers-the-girl-escaped-from-offering-love-jihad-the-accused-arrested

ग्रामीणों की सजगता से युवती लव जिहाद की भेंट चढ़ने से बची, आरोपित गिरफ्तार

दुमका, 24 फरवरी (हि.स.)। ग्रामीणों की सजगता से लव जिहाद का भेंट चढ़ने से एक युवती को पुलिस बचाने में सफल रही। मामला है सदर प्रखंड के मसानजोर ओपी थाना क्षेत्र पाटशिमला गांव का, जहां एक दूसरे समुदाय के युवक ने अपना नाम और पहचान गलत बता युवती को प्यार के झांसे में ले लिया। प्यार से बात शादी तक पहुंची, जहां शादी करने पहुंचा युवक को ग्रामीणों ने पहचान मांगी तो युवक कुछ भी पहचान पत्र होने से इंकार कर दिया। बाद में किसी प्रकार युवक के आधार कार्ड से युवक की असली पहचान पुलिस के सामने आयी। मामले में पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया। यह कहानी है पाटशिमला के पुतुल कुमारी (19) का। जिसे दो बच्चों के पिता ने युवती से वास्तविक पहचान छुपा झांसे में लिया। पीड़िता की माने तो पुलिस को दी लिखित शिकायत में बताया कि छह माह पूर्व दुमका के एक मॉल में दोनों की मुलाकात हुई थी। बाद में दोनों में धीरे-धीरे बात बढ़ी और प्यार तक पहुंच गया। आरोपी व्यक्ति अपने आप को धनबाद जिला के सतीष राय बताया। आरोपी अपने आप को गायक और पेट्रॉल पंप के मालिक बताया। इस बीच शादी का झांसा देकर शरीरिक संबंध भी बनाया। मंगलवार को आरोपी शादी करने पहुंचा था, जहां परिजनों को संदेह पर मामला पुलिस के पास पहुंचा। आरोपी की पहचान देवघर जिला के पालोजोरी थाना क्षेत्र के धवा रामपुर गांव निवासी टिपू सुल्तान के रूप् में हुई। इसकी शादी आठ साल पूर्व हो चुकी है और उसके दो बच्चे भी है। युवती के लिखित शिकायत पर पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दी है। हिन्दुस्थान समाचार/ नीरज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in