dto-launches-mask-checking-campaign-fined-rs-4500-from-nine-auto-drivers
dto-launches-mask-checking-campaign-fined-rs-4500-from-nine-auto-drivers

डीटीओ ने चलाया मास्क चेकिंग अभियान, नौ ऑटो चालकों से 4500 रुपये का काटा गया फाइन

06/04/2021 रांची, 06 अप्रैल (हि.स.)। रांची में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है। उपायुक्त छवि रंजन के निर्देश पर रांची जिला में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी पदाधिकारियों को अपने अपने स्तर से कोरोनावायरस के उल्लंघन के संबंध में आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में मंगलवार को जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) प्रवीण प्रकाश ने जगह-जगह मास्क चेकिंग अभियान चलाया और लोगों को कोविड-19 अनुरूप उचित व्यवहार करने के लिए जागरूक भी किया। मास्क चेकिंग अभियान के दौरान लालपुर, किशोरी यादव चौक, खादगढ़ा बस स्टैंड कांटाटोली, सरकारी बस डिपो इत्यादि में मास्क चेकिंग अभियान तथा कोविड-19 अनुपालन से संबंधित जागरूकता अभियान चलाया गया। मास्क चेकिंग अभियान के दौरान कुल 124 वाहनों की भी चेकिंग की गई। कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर नौ ऑटो चालकों से 4500 रुपये का फाइन भी काटा गया है। सभी यात्रियों से यह भी अनुरोध किया गया है कि वह सजग एवं सतर्क रहें। और निर्धारित संख्या में ही ऑटो पर बैठे। थोड़ा इंतजार करें, धैर्य एवं संयम रखें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें। मास्क का प्रयोग करें तथा समय-समय पर सैनिटाइजर का उपयोग करते रहे। वहीं, बिना मास्क पहने पकड़े जाने पर बस, ऑटो सहित कार चालक से 500 रुपये का जुर्माना भी लिया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in