विकास दुबे की तरह मेरा एनकाउंटर करना चाहते थे डीएसपी और इंस्पेक्टर : भोला दांगी
विकास दुबे की तरह मेरा एनकाउंटर करना चाहते थे डीएसपी और इंस्पेक्टर : भोला दांगी

विकास दुबे की तरह मेरा एनकाउंटर करना चाहते थे डीएसपी और इंस्पेक्टर : भोला दांगी

रामगढ़, 14 जुलाई (हि.स.) । कांग्रेसी नेता भोला कुमार दांगी की गिरफ्तारी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मंगलवार को जिला हाईवा एसोसिएशन के अध्यक्ष भोला दांगी ने डीएसपी प्रकाश सोए, इंस्पेक्टर संजय गुप्ता और पैंथर के जवान प्रमोद यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इस शिकायत में उन्होंने कहा है कि पुलिस कुख्यात अपराधी विकास दुबे की तरह उनका एनकाउंटर करना चाहती थी। पुलिस की आपराधिक छवि देखने के बाद वे और उनका पूरा परिवार दहशत के माहौल में जी रहा है। इसलिए ऐसे आपराधिक हरकत करने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होनी चाहिए। दांगी ने कहा कि 12 जुलाई को शाम 5 बजे उन्हें एक पुलिस अधिकारी के नंबर से फोन आया और उन्हें बीएमएल प्लांट के पास बुलाया गया। वे जैसे ही वहां पहुंचे एक पुलिस की गाड़ी भी पहुँची। उन्हें बिना कुछ बताये जबरदस्ती गिरफ्तार कर लिया गया। पूछने के बावजूद भी पुलिस टीम ने किसी मामले का जिक्र नहीं किया। पैंथर के जवान प्रमोद यादव ने उनके साथ मारपीट शुरू की और गाड़ी से एक गंदा तोलिया निकालकर उनके चेहरे को ढंक दिया। पुलिस की टीम लगातार उन्हें एनकाउंटर करने की धमकी दे रही थी। पुलिस टीम में शामिल लोग एसपी और अन्य वरीय अधिकारियों के लिए भी अपशब्द का प्रयोग कर रहे थे। धमकी भरे लहजे में 5 लाख की मांगी रंगदारी गोला थाने में दर्ज कराई गई शिकायत में भोला दांगी ने कहा है कि पैंथर जवान प्रमोद यादव ने डीएसपी और इंस्पेक्टर के नाम पर ₹5 लाख की रंगदारी भी मांगी। उसने यह भी कहा कि अगर खुद को जिंदा रखना चाहते हो, तो यह रकम तुम्हें हर हाल में देनी होगी। यह पूरी घटना एक कनीय पुलिस पदाधिकारी सुमित सिंह और मंजीत कुमार के सामने हुआ। वह लोग भी मूकदर्शक बनकर पूरी घटना को देख रहे थे। डीएसपी ने जांच पर जताया भरोसा इस पूरे प्रकरण को लेकर विवादों में घिरे डीएसपी हेड क्वार्टर प्रकाश सोए ने कहा कि पूरे मामले की जांच एसपी खुद कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें जांच प्रक्रिया पर पूरा भरोसा है। जिस तरह उन्हें आपराधिक छवि के रूप में दर्शाया गया है, ऐसी कोई गतिविधि उनके द्वारा नहीं की गई है। डीजीपी ने दिया जांच करने का आदेश इस पूरे प्रकरण को डीजीपी एमबी राव ने भी संज्ञान में लिया है। ट्विटर पर जब यह मामला वायरल हुआ, तो डीजीपी ने एसपी को इस मामले पर संज्ञान में लेने का निर्देश दिया। साथ ही यह भी कहा कि वह इस मामले में तत्काल कार्रवाई करें। हिन्दुस्थान समाचार/अमितेश /वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in