dr-mukhji39s-thoughts-will-continue-to-inspire-people-for-ages-neelkanth-singh
dr-mukhji39s-thoughts-will-continue-to-inspire-people-for-ages-neelkanth-singh

डाॅ मुखजी के विचार युगों तक लोगों को प्रेरणा देते रहेंगे: नीलकंठ सिंह

खूंटी, 23 जून(हि. स.)। एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेगा का नारा बुलंद करने वाले जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि भाजपा कार्यालय में बुधवार को बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया। खूंटी के विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा सहित भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनहें श्रद्धांजलि अर्पित की। मौके पर विधायक नीलंठ सिंह मुंडा ने कहा कि डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के विचार और लोगों की सेवा के लिए इच्छा शक्ति हमें हमेशा प्रेरणा देते रहेंगे। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के लिए डाॅ मुखर्जी के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी, जब हम सभी उनके बताए हुए मार्ग का अनुसरण करें। विधायक ने कहा कि उनका त्याग, समर्पण और उनके आदर्श युगों-युगों तक आने वाली पीढ़ियों का मार्गदर्शन करते रहेंगे। मौके पर विधायक ने भाजपा के जिला कार्यालय प्रांगण में पौधरोपण भी किया। बलिदान दिवस पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष कैलाश महतो, जिला के महामंत्री विनोद नाग, जिला सोशल मीडिया प्रभारी रूपेश जयसवाल, जिला मीडिया प्रभारी अनूप साहू, सत्यम मिश्रा ने भी डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in