Doctors meet Minister Banna Gupta hurt by Health Secretary's statement
Doctors meet Minister Banna Gupta hurt by Health Secretary's statement

स्वास्थ्य सचिव के बयान से आहत डॉक्टरों ने मंत्री बन्ना गुप्ता से की मुलाकात

रांची, 06 जनवरी (हि.स.)। राज्य के स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी के एक बयान से आहत इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की झारखंड इकाई और झासा के एक शिष्टमंडल ने बुधवार को रांची में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बन्ना गुप्ता से मुलाकात की। स्वास्थ्य मंत्री ने मिलने आये प्रतिनिधिमंडल को उन्होंने बताया कि सरकार उनके सम्मान और सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बाद में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आईएमए के अध्यक्ष और सदस्यों के नेतृत्व में चिकित्सकों का एक प्रतिनिधिमंडल उनसे मिलने आया था। उन सभी ने बताया कि विभागीय सचिव के बयान से उनकी भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का मानना है कि राज्य के चिकित्सों को सम्मान मिले और उनके चेहरे पर मुस्कान आये, उनके चेहरे पर मुस्कान आने पर ही मरीजों के चेहरे पर खुशी आएगी और मरीज के चेहरे पर खुशी आएगी, तो राज्य सरकार का चेहरा भी खिलखिलाने लगेगा। बन्ना गुप्ता ने कहा कि डॉक्टर चिकित्सकों के साथ सम्मान के साथ खड़ी है, बोलचाल की भाषा में यदि कुछ शब्द निकल गये होंगे, तो टीम का कप्तान होने के नाते वे खुद खेद व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि कभी-कभी व्यक्ति बातचीत में कुछ ऐसा शब्द कह जाता है, फिर बाद में सोचता है कि ऐसा नहीं बोलना चाहिए। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य के चिकित्सक काफी सकारात्मक हैं और उनका सम्मान बढ़े, इस दिशा में सरकार भी प्रयासरत है। एक अन्य प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि रिम्स में चिकित्सीय सुविधा में बढ़ोतरी हो, इसके लिए भी प्रयास किये जा रहे हैं। इधर, स्वास्थ्य मंत्री से मिलने पहुंचे चिकित्सकों के शिष्टमंडल ने बताया कि स्वास्थ्य सचिव के बयान को आईएमए ने भी संज्ञान में लिया है और इस संबंध में राज्यपाल और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कार्रवाई का आग्रह किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार /वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in