dk-tiwari-takes-charge-as-chief-election-commissioner
dk-tiwari-takes-charge-as-chief-election-commissioner

मुख्य निर्वाचन आयुक्त के रूप में डीके तिवारी ने पदभार संभाला

रांची, 12 फरवरी (हि.स.)। राज्य के मुख्य निर्वाचन आयुक्त के तौर पर डीके तिवारी ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि सरकार से विचार-विमर्श कर शीघ्र पंचायत चुनाव कराना उनकी प्राथमिकता में है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त का पदभार ग्रहण करने के बाद डीके तिवारी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राज्य में पंचायत चुनाव को शीघ्र कराना हमारी प्राथमिकता में है। उन्होंने इस बात के संकेत दिए हैं कि चुनावी तैयारी को लेकर जल्द ही समीक्षा बैठक करेंगे। इसके साथ ही चुनाव के लिए उपलब्ध मानव बल और फंड को लेकर विचार किया जाएगा। तिवारी ने कहा कि राज्य सरकार भी शीघ्र चुनाव कराना चाहती है। सरकार से विचार विमर्श कर वे चुनाव कराने का प्रयास करेंगे। चुनाव कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए ही कराया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in