अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन के दिन हर घर में मनेगी दिवाली :  प्रकाश पटवारी
अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन के दिन हर घर में मनेगी दिवाली : प्रकाश पटवारी

अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन के दिन हर घर में मनेगी दिवाली : प्रकाश पटवारी

रामगढ़, 25 जुलाई (हि.स.) । 5 अगस्त को विश्व प्रसिद्ध राम जन्मभूमि पर राम मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन होगा। इस ऐतिहासिक क्षण को एक बार फिर दीपोत्सव की तरह मनाया जाएगा। यह बात शनिवार को राष्ट्रीय सनातन एकता मंच के प्रदेश महामंत्री प्रकाश पटवारी ने कही। उन्होंने अपना एक बयान जारी कर कहा कि राष्ट्रीय सनातन एकता मंच ने देश के सभी सनातन धर्मावलंबियों से यह अपील की है, कि इस ऐतिहासिक क्षण के ना सिर्फ गवाह बने, बल्कि वे इस पल को अपनी अंतरात्मा के साथ जीएं। भूमि पूजन के दिन अपने अपने घरों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, मंदिरों में दीप प्रज्वलित कर घंटा शंख बजाकर इनका जोरदार ढंग से दीपावली उत्सव की तरह मनाएं। अपने को गौरवशाली पल का साक्षी बनाएं। प्रकाश पटवारी ने कहा कि सरकार तथा प्रशासन के दिशा निर्देशों का पूरी तरीके से पालन करना है। लेकिन अपने घर और प्रतिष्ठानों में दीप जलाकर इस बात का संकेत भी देना है कि वह 500 सालों के सबसे भाग्यशाली पीढ़ी में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि यह वह दिन होगा जिस दिन मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जन्मस्थान सरयू के तट अयोध्या की पावन भूमि पर भव्य मंदिर निर्माण कार्य शुरू होगा। इस पवित्र दिन को दीप प्रज्ज्वलित कर पूरे भारत वर्ष को ही नहीं, पूरे विश्व को हिन्दूधर्म की शक्ति से परीचित करवा दिया जाए। हिन्दुस्थान समाचार/ अमितेश/सबा एकबाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in