district-public-relations-office-is-continuously-running-awareness-campaign
district-public-relations-office-is-continuously-running-awareness-campaign

जिला जन संपर्क कार्यालय लगातार चला रहा है जागरूकता अभियान

खूंटी, 22 फरवरी (हि.स.)। जिला जनसंपर्क कार्यालयए खूंटी के तत्वावधान में जिले में लगातार जन जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। इसके तहत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सांस्कृतिक दलों के कालाकारों द्वारा स्थानीय भाषा में नुक्कड़-नाटक का मंचन कर आमजनों को सरकारी योजनाओं से लाभ लेने, सड़क सुरक्षाए कोविड़-19 से बचाव व डायन प्रथा उन्मूलन के प्रति जागरूक किया जा रहा है। सोमवार को झारखंड खुंटकटी नृत्य पार्टी, डाडीगुटू, प्रज्वल्लित विहार, कर्रा, आदिवासी लोक नृत्य मंडलीए बिंदाए मुरहूए सांस्कृतिक दल, खूंटी संस्कृति मंडली, सैको, अलमा मेटर सोसाइटी, बिरहू एवं समाज क्ल्याण मंचए खूंटी के कलाकारों द्वारा जिले के खूंटीए मुरहू, तोरपा, कर्रा, रनिया व अड़की प्रखंड के अलग-अलग गांवों में नुक्कड़-नाटक की प्रस्तुति कर लोगों के बीच सरकार की कल्याणकारी योजनाओं यथा. फूलो झानो आशीर्वाद योजना,नीलाम्बर पीताम्बर जल समृद्धि योजना, वीर शहीद पोटो खेल विकास योजना, महिला किसान सशक्तीकरण परियोजना, जोहार परियोजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in