district-mining-and-transport-department-has-challaned-overload-trucks
district-mining-and-transport-department-has-challaned-overload-trucks

जिला माइनिंग एवं परिवहन विभाग ने ओवरलोड ट्रकों का कटा चालान

गोड्डा, 5 मार्च (हि.स.)। बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम के द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पर सांकेतिक रूप से अवैध रूप से पत्थर ढुलाई को लेकर उठाए गए सवाल के पश्चात जिला खनन विभाग एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन ने इन ट्रकों पर जोरदार कार्रवाई की। ललमटिया थाना क्षेत्र के बसडीहा डायवर्सन सड़क पर माइनिंग इंस्पेक्टर दिलीप महतो एवं जिला परिवहन कार्यालय के अधिकारी विवेक कुमार ने बिहार की और गिट्टी लेकर जा रहे छह बिना माइनिंग चलान के 6 ट्रक को पकड़ा जांच पड़ताल करने पर बिना माइनिंग चालान के पाए गए और सभी ट्रक ओवरलोडेड थी ।ओवरलोड ट्रकों के ड्राइवर के माध्यम से ट्रक ओनर को सूचना देकर ललमटिया थाना बुलाया गया जहां ऑन द स्पॉट माइनिंग इंस्पेक्टर दिलीप महतो ने सभी गाड़ियों सेेेे कुल मिला कर ₹413600 का फाइन काटा गया। माइनिंग इंस्पेक्टर दिलीप महतो ने बताया कि ओवरलोड स्टोन चिप्स बिना माइनिंग चालान के किसी कीमत पर चलने नहीं दिया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/रंजीत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in