district-knowledge-science-committee-distributed-masks-and-soaps
district-knowledge-science-committee-distributed-masks-and-soaps

जिला ज्ञान विज्ञान समिति ने किया मास्क व साबुन का वितरण

-टीकाकरण को लेकर किसी अफवाह पर ध्यान ने दें: गायश्री कुमारी खूंटी, 28 मई(हि. स.)। खूंटी जिला ज्ञान विज्ञान समिति के सौजन्य से शुक्रवार को कर्रा प्रखंड के विभिन्न गांवों के गामीणों के मास्क और साबुन का वितरण किया गया। समिति की जिलाध्यक्ष गायश्री कुमारीए सचिव सलेश्वरी देवी, बीआरपी डी बढ़ाईक, पीआरपी रामनाथ गोप, कृष्णा महतो ने बमरजाए लोहागड़ा, कनसीली, कर्रा बडाईक टोली सहित कई गांवों में सैकड़ों लोगों के बीच मास्क और साबुन का वितरण किया और लोगों को समझाया कि वे कोरोना का टीका जरूर लें और मास्क का उपयोग हमेश करें। समिति के अधिकारियों ने कहा कि टीका ही कोरोना से हमें बचा सकता है। सलेश्वरी देवी ने कहा कि कोरोना महामारी के प्रति सभी लोगों को जागरूक रहना जस्री है। टीका लेने से कोरोना से 80 फीसदी तक बचाव हो जाता है। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोग टीका लें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। गायश्री कुमारी ने कहा कि सभी को साफ-सफाई पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक और डाॅक्टर कोरोना की तीसरी लहर की आशंका जता रहे हैं। इसलिए हर कोई बचाव के लिए टीकाकरण जरूर करायें। उन्होंने लेागों से अपील की कि किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in