प्रधान जिला जज ने किया चलंत लोक अदालत  का उद्घाटन
प्रधान जिला जज ने किया चलंत लोक अदालत का उद्घाटन

प्रधान जिला जज ने किया चलंत लोक अदालत का उद्घाटन

खूंटी , 23 जुलाई (हि.स.)। झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार(डालस) के निर्देश पर खूंटी के प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा के अध्यक्ष राजेश कुमार के मार्गदर्शन में गुरुवार को चलंत लोक अदालत सह विधिक जागरूकता का उद्घाटन किया गया। खूंटी के प्रभारी पीडीजे राजेश कुमार ने चलंत लोक आदालत सह विधिक जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता वाहन को एरेंडा स्थित कोविड केयर अस्पताल के लिए रवाना किया गया। चलंत लोक अदालत वाहन 23 से 31 जुलाई तक जिले के सभी छह प्रखंडों के एकांतवास केन्द्र का दौरा करेगा। उक्त वाहन में रिसोर्स पर्सन के रूप में पैनल अधिवक्ता व पारा लीगल वोलेंटियर्स की छह विभिन्न टीमें अपने-अपने प्रखंडों के कोरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण करेेंगे और नालसा-डालसा द्वारा प्रदत प्रोजेक्ट मानवता श्रमेव वंदते और कर्तव्य के बारे में लोगों को जागरूक करेंगे। चलंत लोक आदलत के उद्घाटन के मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के अलावा अन्य न्यायिक दंडाधिकारी, लोक अभियोजक, अधिवक्ता और व्यवहार न्यायालय के कर्मचारी मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल/वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in