मार्क्सवादी छात्र फेडरेशन के नेतृत्व में जिला कमिटी की ऑनलाइन बैठक आयोजित।

मार्क्सवादी छात्र फेडरेशन के नेतृत्व में जिला कमिटी की ऑनलाइन बैठक आयोजित।
मार्क्सवादी छात्र फेडरेशन के नेतृत्व में जिला कमिटी की ऑनलाइन बैठक आयोजित।

धनबाद, 24 जुलाई (हि.स.)। मार्क्सवादी छात्र फेडरेशन जिलाध्यक्ष विशाल महतो की अध्यक्षता में जिला कमिटी की ऑनलाइन बैठक हुई। जिसका संचालन जिला सह सचिव लालू महतो ने की। बैठक का मुख्य उद्देश्य बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी द्वारा जारी परीक्षा तिथियों का विरोध किया व वर्तमान में " Tweet to governor & CM" मुहिम को आगे भी जारी रखते हुए सभी ने एक स्वर में कहा कोरोना माहामारी में समाज की आर्थिक स्थिति बर्बाद हो चुकी है। ऐसे समय मे विश्वविद्यालय प्रबंधन छात्र-छात्राओं से परीक्षा फ़ीस वसूली के लिए आए दिन परीक्षा तिथियों की घोषणा करती है। सरकार के अनुमति के विश्वविद्यालयों प्रबंधन छात्रों परीक्षा देने का दबाव बना रही है। इससे पर रोक लगाने के लिए आंदोलन सोमवार दिनांक -27 जुलाई को सभी कॉलेजों में मार्क्सवादी छात्र फेडरेशन के कार्यकताओं द्वारा 4 - 5 सदस्यों के साथ सोशल डिस्टेंस बरकरार रखते हुए निम्न मांगो को लेकर विरोध किया जायेगा। प्रथम व तृतीय सेमेस्टर के छात्रों को अगले सेमेस्टर में प्रोमोट करे । प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने परीक्षा फॉर्म भरा था उस पैसे का द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षा के लिए प्रयोग किया जाए । 6 सेमेस्टर की परीक्षा फॉर्म भरने व परीक्षा की तिथियों को वापस ले विश्वविद्यालय प्रबंधन व गरीब छात्र-छात्राओं का परीक्षा फ़ीस माफ किया जाए। विश्वविद्यालय में कुलपति की तानाशाही से सिर्फ छात्र-छात्राओं को ही विश्वविद्यालय में काम करने वाले टीचिंग व ननटिचिंग स्टॉफ का जान जोखिम में डाल कर उनसे जबरन काम लिया जा रहा है। इसे तत्काल बंद किया जाए व सभी को वर्क फ्रॉम होम व 10 लाख का इंसोरेंस कराएं विश्वविद्यालय । धनबाद व बोकारो उपयुक्त महोदय के द्वारा राज्यपाल व मुख्यमंत्री को पत्र देकर बीबीएमकेयू के कुलपति महोदय को हटाने की मांग की जाएगी, ताकी विश्वविद्यालय को एक योग्य कुलपति मिलने से सरकार के निर्देशो का पालन किया जा सके। जिससे छात्र-छात्राओं में डर का माहौल बना है, इसे तोड़ा जा सके। ऑनलाइन वीडियो कॉलिंग बैठक में जिला उपाध्यक्ष दिलीप महतो , लालचंद मडंल , अरविंद महतो , बिट्टू महतो व अंकित कुमार आदि शामिल थे। हिन्दुस्थान समाचार / बिमल चक्रवर्ती / सबा एकबाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in