कोविड-19 से बचाव व रोकथाम के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध: उपायुक्त
कोविड-19 से बचाव व रोकथाम के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध: उपायुक्त

कोविड-19 से बचाव व रोकथाम के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध: उपायुक्त

खूंटी, 25 जुलाई(हि.स.)। उपायुक्त शशि रंजन विकास कार्यों के अनुश्रवण/ प्रवेक्षण के लिए प्रखंडवार नामित पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि विकास के प्रमुख सूचकांक यथा स्वास्थ्य, शिक्षा, बाल विकास, पेयजल आदि व अन्य फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन के सतत् अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके लिए नामित अधिकारी सप्ताह में एक बार विकास योजनाओं का निरीक्षण करेंगे। प्रखंडवार नामित किये गए वरीय पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों द्वारा अपने क्षेत्र में समीक्षा बैठक कर विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई। बैठक में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, प्रमुख, उप प्रमुख, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, मुखिया व अन्य उपस्थित थे। इसी क्रम में मुरहू प्रखण्ड में अनुमंडल पदाधिकारी हेमन्त सती द्वारा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के तहत किये जा रहे हैं । कार्यों की समीक्षा की गयी। इसके साथ ही अपर समाहर्ता द्वारा अड़की प्रखण्ड, निदेशक, डीआरडी, द्वारा खूंटी प्रखण्ड, भूमि सुधार उप समाहर्ता द्वारा रनिया प्रखण्ड, कर्रा प्रखण्ड में जिला पंचायती राज पदाधिकारी द्वारा एवं तोरपा प्रखण्ड में सत्यवीर रजक, कार्यपालक दण्डाधिकारी व अन्य पदाधिकारियों द्वारा अलग.अलग बैठक की गई। बैठक के दौरा महामारी पर,!¼ मुख्य रूप से चर्चा की गई कि वैश्विक कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार से उत्पन्न वर्तमान परिस्थिति के कारण जिले के कुशलए अर्ध कुशल तथा अकुशल प्रवासी मजदूरों / श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराना जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। इस दौरान सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मनरेगा के तहत किये जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की गई। ज्ञात हो कि योजनाओं के अनुश्रवणध्पर्यवेक्षण के लिए प्रखंडवार पदाधिकारियों को नामित किया गया है। । हिन्दुस्थान समाचार/अनिल/ सबा एकबाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in