disposal-of-135-cases-in-virtual-lok-adalat
disposal-of-135-cases-in-virtual-lok-adalat

वर्चुअल लोक अदालत में 135 मामलों का निस्तारण

मेदिनीनगर, 27 फरवरी (हि.स.)। झालसा के दिशा-निर्देश एवं पलामू जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में शनिवार को व्यवहार न्यायालय में वर्चुअल लोक अदालत का आयोजन हुआ। इसकी अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार चौबे ने की। वर्चुअल लोक अदालत में सुलह समझौते के आधार पर 135 मामले का निस्तारण हुआ। वहीं, 05 लाख 81 हजार 160 रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अशोक कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस को देखते हुए वर्चुअल लोक अदालत का आयोजन हुआ। लोक अदालत में मामले निस्तारण को लेकर सात पीठों का गठन हुआ था। प्रथम पीठ में परिवारिक मामले व बच्चों से सम्बंधित मामले का निस्तारण कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश बीडी तिवारी एवं अधिवक्ता वीणा मिश्रा कर रहे थे। इस पीठ में एक मामले का निस्तारण किया गया। पीठ दो में एमएसीटी एवं विद्युत विभाग के मामले का निस्तारण डीजे प्रथम संतोष कुमार व अधिवक्ता प्रदीप कुमार ने किया। इस पीठ में चार मामलों का निस्तारण हुआ। पीठ तीन में सिविल मामले का निस्तारण डीजे चतुर्थ शत्रुंजय कुमार सिंह एवं अधिवक्ता कुमार शिवाजी सिंह कर रहे थे। इस पीठ में एक भी मामले का निस्तारण नहीं हुआ। पीठ चार में आपराधिक मामले का निस्तारण सतीश कुमार मुंडा न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी और सन्तोष कुमार पाण्डेय अधिवक्ता ने किया। इस पीठ में 28 मामलों का निस्तारण हुआ। पीठ पांच में प्री लिटिगेशन से सम्बंधित मामलों का निस्तारण जेएम अमित गुप्ता एवं अधिवक्ता शशि भूषण ने किया। इस पीठ में एसबीआई के 28 मामलों का निस्तारण हुआ। पीठ छह में एक्सक्यूटिव एवं रेवेन्यू से सम्बंधित मामलों का निस्तारण कार्यपालक दंडाधिकारी मनोज तिवारी एवं अधिवक्ता हुसैन वारिश ने किया। इस पीठ में 74 मामले का निस्तारण हुआ। हिन्दुस्थान समाचार/ संजय/चंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in