धनबाद के चार क्षेत्र कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन से हुए मुक्त:डीसी।
धनबाद के चार क्षेत्र कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन से हुए मुक्त:डीसी।

धनबाद के चार क्षेत्र कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन से हुए मुक्त:डीसी।

धनबाद, 06 जुलाई (हि.स.) । धनबाद डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद अमित कुमार ने धनबाद नगर निगम के वार्ड संख्या 23 के रघुनाथ नगर, वरदान हॉस्पिटल, वार्ड 48 के डिगवाडीह 10 नंबर स्थित न्यू बीसीसीएल कॉलोनीए बाघमारा प्रखंड के डुमरा दक्षिण पंचायत में डुमरा तथा तेतुलिया एक पंचायत को तत्काल प्रभाव से कंटेंटमेंट जोन एवं बफर जोन से मुक्त करने का आदेश दिया है। उपायुक्त ने कहा कि यहां कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति मिलने के बाद संक्रमित व्यक्ति के घर को एपी सेंटर चिन्हित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण किया गया था। वर्तमान में इस क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति कोरोना पोजिटिव नहीं है। कोरोना से संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर चल गए है। इसलिए इसे कंटेंनमेंट जोन एवं बफर जोन से मुक्त करने का आदेश तत्काल प्रभाव से दिया है। उपायुक्त ने कहा कि कंटेंटमेंट जोन एवं बफर जोन की घोषणा के 14 दिन हो चुके हैं। कोविड-19 संबंधी नियमावली के अनुसार यदि कंटेनमेंट जोन में 14 दिन तक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति नहीं मिलता है तो उसे कंटेंनमेंट जोन एवं बफर जोन से मुक्त किया जा सकता है। हिन्दुस्थान समाचार / बिमल चक्रवर्ती /सबा एकबाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in