धनबाद सांसद पीएन सिंह ने बीसीसीएल के कार्मिक निदेशक से बात कर ट्रक मालिकों की समस्याओं को दूर करने की सिफारिश की ।
धनबाद सांसद पीएन सिंह ने बीसीसीएल के कार्मिक निदेशक से बात कर ट्रक मालिकों की समस्याओं को दूर करने की सिफारिश की ।

धनबाद सांसद पीएन सिंह ने बीसीसीएल के कार्मिक निदेशक से बात कर ट्रक मालिकों की समस्याओं को दूर करने की सिफारिश की ।

धनबाद, 03 जुलाई (हि.स.) ।बीसीसीएल में एसओआर के तहत चलने वाले वाहनों की समस्याओ को लेकर शुक्रवार को धनबाद सांसद पीएन सिंह ने बीसीसीएल के कार्मिक निदेशक से मोबाइल पर बातचीत की । सांसद ने डीपी से स्पष्ट शब्दों में कहा कि पूर्व में चल रही सभी वाहन मालिकों का ही वाहन बीसीसीएल में चलना चाहिए । ओपेन टेंडर करने से गरीब वाहन मालिक वंचित हो टेंडर में नहीं आ पाएंगे ऐसे में पांच हजार लोग भूखमरी के कागार पर आ जायेंगे । सांसद ने कहा कि डीपी ने आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया है। इस दौरान कोयलांचल वाहन ऑनर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अजय पांडेय और पूर्व अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह सांसद के आवास पर मौजूद थे । इन लोगों ने कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन की मनमानी नहीं चलेगी । हर हाल में हमारे वाहनों चलाने की अनुमति देनी होगी और सिक्यूरिटी मनी भी वापस करनी होगी। बीसीसीएल प्रबंधन अगर हमारी मांगों को नहीं मानता है तो 6 जुलाई से बीसीसीएल में एसओआर के तहत चलने वाली सभी वाहन अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया जायेगा । जिसकी सारी जिम्मेदारी बीसीसीएल प्रबंधन की होगी। हिन्दुस्थान समाचार / बिमल चक्रवर्ती /सबा एकबाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in