dgp-visits-maoist-affected-area-of-chaibasa-villagers-hear-problems
dgp-visits-maoist-affected-area-of-chaibasa-villagers-hear-problems

डीजीपी ने चाईबासा के नक्सल प्रभावित इलाके का किया दौरा, ग्रामीणों की सुनी समस्याएं

07/04/2021 चाईबासा, 07 अप्रैल (हि.स.)। झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा ने बुधवार को पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा ) जिले के टोन्टो थाना क्षेत्र के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र में स्थित पुलिस पिकेट टोंटों (पालीसाई) का दौरा किया। डीजीपी ने नक्सलियों और उग्रवादियों के खिलाफ वर्तमान में चल रहे अभियान तथा आगे चलने वाले अभियान की समीक्षा की। इस दौरान डीजीपी ने अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा डीजीपी ने सीआरपीएफ के साथ संयुक्त रूप से नक्सलियों और उग्रवादियों के खिलाफ सघन अभियान चलाने के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक कीl इस दौरान डीजीपी ने सुरक्षा बलों के साथ बातचीत कर उनका हौसला भी बढ़ाया । साथ ही डीजीपी ने स्थानीय मुंडा मानकी एवं आस-पास के ग्रामीणों से सीधे संवाद किया तथा उनको हो रही कठिनाइयों के बारे में जानकारी प्राप्त की। ग्रामीणों ने डीजीपी से मुख्यतः पेयजल, बैंक की समस्या, मोबाइल नेटवर्क की समस्या सहित अन्य समस्याओं से अवगत कराया। डीजीपी ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए समाधान का भरोसा दिलाया। इस दौरान सामुदायिक पुलिसिंग के तहत उपस्थित ग्रामीणों के बीच 150 पीस जर्सी, 10 फुटबॉल, धोती 50 पीस, गंजी 50 पीस, साड़ी 50 पीस, लूंगी 50 पीस, गमछा 60 पीस एवं 100 जोड़ा चप्पल का वितरण किया गया। इस दौरान डीजीपी के साथ स्पेशल ब्रांच की एडीजी मुरारी लाल मीणा, सीआरपीएफ झारखंड सेक्टर के पुलिस महानिरीक्षक डॉक्टर महेश्वर दयाल, आईजी अभियान अमोल वी होमकर, चाईबासा-सिंहभूम (कोल्हान) क्षेत्र के डीआईजी राजीव रंजन सिंह, चाईबासा में सीआरपीएफ के पुलिस डीआईजी आशीष शुक्ला और चाईबासा-पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा भी मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in