श्रद्धालुओं को पोर्टल पर पंजीयन कराना होगा: डीसी

devotees-will-have-to-register-on-the-portal-dc
devotees-will-have-to-register-on-the-portal-dc

मेदिनीनगर, 20 फरवरी (हि.स.)। उपायुक्त शशि रंजन ने शनिवार को कहा कि कोरोना के साये में इस वर्ष 27 फरवरी से 30 अप्रैल तक उत्तराखंड के हरिद्वार में कुंभ मेला का आयोजन किया जाना है। उन्होंने कहा कि कुंभ मेला आयोजन न केवल एक धार्मिक यात्रा है,बल्कि लोगों के जमा होने वाले आयोजनों में एक सबसे बड़ा आयोजन है। ऐसे में कोरोना काल के इस समय में कोरोना के प्रसार पर नियंत्रण के लिए भारत सरकार एवं उत्तराखंड सरकार द्वारा एसओपी जारी किया गया है, जिसका पालन आवश्यक है। उपायुक्त ने कहा कि पलामू से भी कई श्रद्धालु कुंभ मेला में भाग लेने जाते हैं। उन्होंने कुंभ मेला में भाग लेने वाले सभी श्रद्धालुओं से जारी एसओपी के दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील की है। उपायुक्त ने दिशा निर्देशों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अमरनाथ यात्रा की तर्ज पर अपनायी जा रही पंजीयन की प्रक्रिया के अनुसार ही कुंभ मेला 2021 में भाग लेने के लिए श्रद्धालुओं को पोर्टल पर पंजीयन कराना होगा। उन्होंने कहा कि कुंभ मेला 2021 में भाग लेने के लिए जाने वाले यात्रियों से विहित प्रपत्र में मेडिकल सर्टिफिकेट प्राप्त किये बिना एवं नेगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट जो 72 घण्टे से अधिक पुरानी न हो,के बिना यात्रा की अनुमति नहीं होगी। हिन्दुस्थान समाचार/संजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in