development-of-villages-and-villagers-is-my-goal-neelkanth-singh
development-of-villages-and-villagers-is-my-goal-neelkanth-singh

गांवों व ग्रामीणों का विकास ही मेरा लक्ष्य: नीलकंठ सिंह

खूंटी, 03 अप्रैल(हि .स.)। खूंटी के विधायक और राज्य के पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने शनिवार को सिलादोन पंचायत के पटीबेङा गांव में भाजपा कार्यक्रर्ताओं और ग्रामीणों से मुलाकात की और उनका हाल समाचार लिया। विधायक को अचानक अपने बीच पाकर ग्रामीण काफी खुश नजर आ रहे थे। मौके पर एक बैठक का आयोजन किया गया, जहां ग्रामीणों ने खुलकर विधायक के सामने अपनी समस्याओं को रखा। विधायक मुंउा ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से वे लगातार पांच बार से खूंटी विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रह हैं। उन्होंने कहा कि मंत्री रहने कें दौरान उन्होंने हर गांव-टोली की समस्याओं का देखा और उनकका निराकरण किया। विधायक ने कहा कि जनता की सेवा और गांवों का विकास ही उनका एकमात्र लक्ष्य है। पूर्व मंत्री ने कहा कि गांवों में अब भी जो समस्या है, उसका हर हाल में समाचाान किया जायेगा। मौके पर विधायक नीलकंठ सिंह मुंड ने ग्रामीणों के साथ जमीन पर बैठकर भोजन भी किया। कार्यक्रम के दौरान विधायक प्रतिनिधि व भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष काशीनाथ महतो, भाजपा के जिला महामंत्री विनोद नाग, लीलू पाहन, लव चौधरी, कृष्णानंद तिवारी, हरिनाथ मुंडा के अलावा भाजपा के कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in