development-of-rural-areas-and-creation-of-positive-environment-is-our-objective-shashi-ranjan
development-of-rural-areas-and-creation-of-positive-environment-is-our-objective-shashi-ranjan

ग्रामीण क्षेत्रों का विकास व सकारात्मक वातावरण का निर्माण हमारा उद्देश्य: शशि रंजन

-उपायुक्त ने किया रनिया प्रखण्ड का दौरा, ग्रामीणों से किया सीधा संवाद खूंटी, 02 फरवरी (हि.स.)। उपायुक्त शशि रंजन ने मंगलवार को रनिया प्रखंड का दौरा किया और ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली। मौके पर उन्होंने अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्यआओें के त्वरित निराकरण का निर्देश दिया। मौके पर एसपी आशुतोष शेखरए उप विकास आयुक्तए अनुमंडल पदाधिकारी, वन प्रमण्डल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, भूमि सुधार उप समाहर्ता, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, डीपीएम जेएसएलपीएस व अन्य अधिकारी उपस्थित थे। डाहू पंचायत भवन में उपायुक्त ने ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। ग्रामीणों ने भी खुलकर जिले के आला अधिकारियों के समक्ष अपनी बातें रखी। इस दौरान मुख्य रूप से पेयजल की सुविधा, प्रधानमंत्री आवास योजनाए वृद्धा पेंशनए विधवा पेंशन एवं राशन कार्ड से जुड़ी समस्याओं के समाधान का निर्देश डीसी ने दिये। उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन सुदूर क्षेत्रों तक पहुंचकर आमजनों की समस्याओं का निराकरण करने के लिए प्रयासरत है। जिला व प्रखण्ड के अधिकारी क्षेत्र भ्रमण कर बेहतर सम्बन्ध स्थापित करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब सभी को सामूहिक प्रयासों के साथ दिग्भ्रमित विचारधारा का त्याग करते हुए आगे बढ़ना है। सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है। इसके लिए सभी को जागरूक दृष्टिकोण अपनाने की आवश्यकता है। इसी क्रम में उन्होंने सखी मण्डल की दीदियों द्वारा की जा रही तसर खेती की सराहना की। उलुंग को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करें: डीसी उपायुक्त सहित जिले के पदाधिकारियों ने उलुंग का भ्रमण किया और वहां पर्यटन की संभावनाओं पर चर्चा की। डीसीे ने कहा कि हमारा प्रयास होना चाहिए कि उलुंग पर्यटक स्थल के रूप में विकसित हो। इसके लिए आवश्यक व्यवस्था करने का निदेश डीसी ने अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि इन पर्यटन स्थ्लों पर क्षेत्रीय लोगों के लिए रोजगार के कई अवसर प्रदान किये जा सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in