आम जनता जागरूक दृष्टिकोण अपनाकर प्रशासन का सहयोग करे:   उपायुक्त
आम जनता जागरूक दृष्टिकोण अपनाकर प्रशासन का सहयोग करे: उपायुक्त

आम जनता जागरूक दृष्टिकोण अपनाकर प्रशासन का सहयोग करे: उपायुक्त

खूंटी, 31 जुलाई(हि. स.)। उपायुक्त शशि रंजन ने कहा कि जिस प्रकार देश व प्रदेश में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है, उसे देखते हुए खूंटी प्रखंड परिसर में बनकर तैयार मदर एंड चाइल्ड हॉस्पिटल को नये क्वारंटाइन सेंटर के रूप में विकसित किया जा रहा है। उपायुक्त शुक्रवार शाम अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता आयोजित कर जिले में कोरोना वायरस की रोकथाम के मद्देनजर प्रशासन द्वारा किये जा रहे कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी सम्भव प्रयास किये जा रहे हैं। वर्तमान में जिले में पांच क्वरेंटाइन सेंटर संचालित हैं। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय के समीप एरेंडा स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज भवन में कोविड केयर सेंटर डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर और डेडिकेटेड कोविड अस्पताल संचालित है। डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में 200 बेड है, 10 आइसीयू बेड हैं नौ वेंटीलेटर हैं और 18 वेंटिलेटर पीएम केयर से प्राप्त हुए हैं, जिन्हें लगाने की प्रक्रिया जारी है। फिलहाल 15 ऑक्सीजन सिलेंडर हैं, जिसे जरूरत के अनुसार बढ़ाया भी जा सकता है। उपायुक्त ने बताया कि कोविड अस्पताल में भर्ती लोगों को उनके परिजनों से मिलने की व्यवस्था की जा रही है ।इसके लिए 20 मीटर की दूरी पर बैरिकेडिंग की जा रही है।, जहां से परिजन मरीजों से मिल सकते हैं और उन्हें खाने.पीने सहित अन्य जरूरत के सामान दे सकते हैं। इसके लिए प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। साथ ही जिन लोगों को स्वास्थ्य संबंधी कुछ समस्याएं हो रही हों और वे कोरोना जांच कराना चाहते हैं, तो वे कोविड केयर सेंटर में स्वयं जाकर जांच करा सकते हैं अथवा क्यूआरटी टीम से संपर्क कर सकते हैं। उपायुक्त ने बताया कि जिला स्तर पर समाहरणालय में जिला नियंत्रण कक्ष बनाया जा रहा है, जहां दो चिकित्सक और एक कंप्यूटर ऑपरेटर की प्रतिनियुक्त की गयी है। यह नियंत्रण कक्ष सातों दिन 24 घंटे संचालित है। यहां लोग कोविड.19 से संबंधित जिज्ञासाओं और समस्याओं को साझा कर सकते हैं। जिला नियंत्रण कक्ष का हेल्पलाइन नंबर 06528. 221755, 222509, 222510, 222511 तथा व्हाट्सएप नंबर 9297878454 है। उपायुक्त ने आमजनों से अपील की है कि वे आवश्यक काम से ही बाहर निकलें, लेकिन हमेशा वे शारीरिक दूरी का पालन करते रहें, मास्क का प्रयोग करें। अपने स्तर से सभी लोग पूरी सावधानी व सतर्कता बरतें, ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार को नियंत्रित किया जा सके। उन्होंने मुस्लिम धर्मावलंबियों से बकरीद का त्यौहार शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने कहा कि बकरीद को लेकर सभी संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारियों के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। उन्होंने सरकारी गाइडलाइन के अनुसार लोगों से घरों में ही बकरीद की नमाज अदा करने और शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने की अपील की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीओ हेमंत सती भी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल/ सबा एकबाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in