deputy-commissioner-reviewed-the-arrangements-for-the-containment-zone
deputy-commissioner-reviewed-the-arrangements-for-the-containment-zone

उपायुक्त ने कंटेनमेंट जोन की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

रांची, 03 अप्रैल (हि.स.)। महानगर के उपायुक्त छवि रंजन ने शनिवार को शहरी क्षेत्र में बनाए गए विभिन्न कंटेनमेंट जोन में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मोरहाबादी, डंगरा टोली, नेताजी नगर कांटा टोली और मेकॉन कॉलोनी सहित अन्य क्षेत्रों में बने कंटेनमेंट जोन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को बैरिकेडिंग, बैनर एवं अन्य व्यवस्थाओं से संबंधित दिशा-निर्देश दिए। साथ ही हिदायत दी कि कंटेनमेंट जोन बनाने में जारी दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से पालन करें। उपायुक्त ने सभी कंटेनमेंट जोन के बाहर एनएचएम द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की एक कॉपी चिपकाने का निर्देश दिया। उन्होंने एसी नक्सल आसिफ एकराम को निर्देश दिया कि सभी कंटेनमेंट जोन के बाहर दिशा-निर्देशों से संबंधित कॉपी चिपकाना सुनिश्चित करें। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास/चंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in