deputy-commissioner-review-meeting-gave-many-guidelines
deputy-commissioner-review-meeting-gave-many-guidelines

उपायुक्त ने की समीक्षा बैठक, दिए कई दिशा निर्देश

रांची, 18 फरवरी (हि.स.)। रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने गुरुवार को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) व रिंग रोड से संबंधित भू-अर्जन परियोजनाओं की समीक्षा की । बैठक के दौरान उपायुक्त ने भू-अर्जन के लिए मुआवजा भुगतान की स्थिति की भी समीक्षा की । बैठक में उपायुक्त ने एनएचआई के पलमा से गुमला परियोजना के लिए ईटकी और बेड़ो सीओ को प्रस्ताव बनाकर भेजने का निर्देश दिया। परियोजना के तहत विभाग से आदेश प्राप्त करते हुए मुआवजा भुगतान करने का निदेश उपायुक्त की ओर से दिया गया। रांची रिंग रोड परियोजना मौजा बेरवारी, हेसल की समीक्षा करते हुए मुआवजा भुगतान के लिए संबंधित सीओ को रिपोर्ट तैयार कर प्रेषित करने का निदेश दिया। विभिन्न परियोजनाओं में मुआवजा भुगतान के लिए आवेदन अप्राप्त होने की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने आम सूचना निर्गत करने का निदेश दिया। रंजन ने कहा कि जिन परियोजनाओं में राशि लैप्स हुई है। उसकी जानकारी विभाग को दें। विभिन्न परियोजनाओं में वनभूमि से संबंधित कोई मामला तो नहीं इसकी भी जानकारी उपायुक्त ने बैठक के दौरान ली। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in