deputy-commissioner-inaugurates-22-new-kovid-beds-in-ccl-gandhinagar
deputy-commissioner-inaugurates-22-new-kovid-beds-in-ccl-gandhinagar

उपायुक्त ने सीसीएल गांधीनगर में 22 नए कोविड बेड का किया उद्घाटन

29/04/2021 रांची, 29 अप्रैल (हि.स.)। वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम के लिए रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने गुरुवार को सीसीएल गांधीनगर स्थित कोविड अस्पताल में 22 नए बेड का उद्घाटन किया। इस अवसर पर सीएमडी सीसीएल पीएम प्रसाद, डायरेक्टर (टेक्निकल) वीके श्रीवास्तव, इनसिडेंट कमांडर ब्रजलता, सीएमएस डॉक्टर डीके चौहान और सीएमओ डॉ रत्नेश जैन उपस्थित थे। कोविड मरीजों की बढ़ेगी सुविधा 22 अतिरिक्त बेड के बढ़ जाने से अब यहां कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की देखभाल में ज्यादा सहूलियत होगी। माइल्ड सिम्प्टोमैटिक कोविड मरीजों का इलाज किया जाएगा। यह स्टेप डाउन कोविड वार्ड के रूप में कार्यरत होगा, जहां सीवियर कोविड मरीजों को रिकवरी होने के बाद शिफ्ट किया जा सकेगा। इससे अन्य गंभीर रूप से संक्रमित कोविड मरीजों के लिए बेड उपलब्ध हो पाएगा। उपायुक्त रंजन ने सीसीएल गांधीनगर के इंचार्ज मेडिकल अफसर डॉक्टर डी केएल चौहान को यह निर्देश दिया है कि कोरोना मरीजों की देखभाल में कोई कमी न करें। आने वाले सभी मरीजों की स्क्रीनिंग करने के बाद कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार उनका उपचार करना सुनिश्चित करें।माइल्ड, मोडरेट और सीवियर पेशेंट को आवश्यकता के अनुसार ट्रीटमेंट की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे। उपायुक्त छवि रंजन ने सीसीएल कोविड अस्पताल गांधीनगर के इंसीडेंट कमांडर कार्यपालक दंडाधिकारी ब्रजलता को यह निर्देश दिया है कि आने वाले कोरोना मरीजों की हालत को देखते हुए उन्हें बेड देना सुनिश्चित करेंं, जिससे उपयुक्त ट्रीटमेंट मरीजों को मिलेगा। इस अवसर पर उपायुक्त रंजन ने वहां इलाज रत कोविड-19 मरीजों के ट्रीटमेंट का भी निरीक्षण किया।उनके उपचार के कार्यो की विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। उपायुक्त रंजन ने कार्यकारी एजेंसी को बेहतर साफ सफाई करने का निर्देश दिया। कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार ही बायो मेडिकल वेस्ट डिस्पोजल का कार्य करने का निर्देश दिया। उपायुक्त रंजन ने सीसीएल में कार्यरत चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों और पदाधिकारियों के अटेंडेंस रजिस्टर का भी निरीक्षण किया। साथ ही रोस्टर के अनुसार कार्य कर रहे सभी कार्यरत कर्मियों के कार्यों का जायजा लिया। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास/चंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in