deputy-commissioner-emphasizes-on-institutional-delivery
deputy-commissioner-emphasizes-on-institutional-delivery

उपायुक्त ने संस्थागत प्रसव पर दिया जोर

सिमडेगा, 10 अप्रैल (हि.स.)। उपायुक्त सुशांत गौरव की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में जिला समाज कल्याण विभाग की बैठक में विभागीय योजनाओं और कार्यों की समीक्षा हुई। इस दौरान उपायुक्त ने संस्थागत प्रसव पर जोर दिया। उपायुक्त ने ग्राम पंचायत स्तर पर शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव सभी महिला पर्यवेक्षिकों को सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ कार्यों और दायित्व के निर्वहन की दिशा में नई ऊर्जा के साथ बेहतर कार्य का प्रदर्शन करें। उपायुक्त ने ग्रामवार कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर कुपोषण उपचार केंद्र में बच्चों को भर्ती करने और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के साथ पोषण युक्त करने का निर्देश दिया। साथ ही अप्रैल माह में अधिक से अधिक लोगों का कोविड-19 टीकाकरण कराने का निर्देश दिया। उन्होंने अन्य योजनाओं एवं कार्यों की भी समीक्षा भी की और महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रेणु बाला, सदर सीडीपीओ और महिला पर्यवेक्षिकाओं के अलावा अन्य कर्मी उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार /रविकांत/चंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in