deputy-commissioner-administered-oath-in-water-life-mission-workshop
deputy-commissioner-administered-oath-in-water-life-mission-workshop

जल जीवन मिशन कार्यशाला में उपायुक्त ने दिलाई शपथ

दुमका, 03 मार्च (हि.स.)। जल जीवन मिशन के तहत एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन बुधवार को इंडोर स्टेडियम दुमका में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त राजेश्वरी बी ने किया। उपायुक्त ने सभी को जल शपथ भी दिलाई। डीसी, डीडीसी, आईटीडीए निदेशक और जिला परिषद अध्यक्ष सहित उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया। कार्यशाला में डीसी राजेश्वरी बी ने कहा कि वर्तमान में हम सभी को जल संचयन की ओर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है। इसके लिए सबसे महत्वपूर्ण है कि वर्षा के एक-एक बूंद जल को बचाएं। उन्होंने शत-प्रतिशत जल का संचय करने के सबको प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में जिले में पानी की कमी देखने को मिलती है। पूरे जिले भर में बहुत कम ऐसे प्रखंड हैं जहां पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध है। ऐसे में इस योजना के माध्यम से सभी वंचित क्षेत्रों में नल से जल उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता होगी। साथ ही डीसी ने जल सहिया एवं पंचायत प्रतिनिधियों, जन प्रतिनिधियों से जल जीवन मिशन के तहत हो रहे कार्य में सहभागिता निभाने की अपील की, जिससे लक्ष्य को पूरा किया जा सके। इसके लिए लोगों को जागरूक करना और संबंधित विभागों एवं अधिकारियों में तालमेल अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि योजना के संचालन और रख-रखाव के प्रति जवाबदेही सुनिश्चित कराना समुदाय की जिम्मेदारी होगी। जल संरक्षण के प्रति सजग होना एवं जल स्रोतों के आसपास की सफाई रखना पंचायत के समुदाय को सुनिश्चित करना होगा। साथ ही कहा कि जल जीवन मिशन के तहत हर घर को नल से जल योजना सरकार की बेहद महत्वकांक्षी योजना है। इस योजना के माध्यम से वर्ष 2024 तक प्रत्येक ग्रामीण परिवार को कार्यात्मक घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना है। कार्यशाला में डीडीसी डॉ संजय सिंह ने कहा कि जल ही जीवन है। हमें इसकी महत्व को समझना चाहिए। इसे पूरी तरह से संरक्षित करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जल मिशन कार्यक्रम में जिले के एसएचजी की महिलाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने का आवश्यकता है। ग्रामीण क्षेत्र में सक्रिय महिला मंडल की दीदीयां जिस तरह स्थानीय उत्पाद के जरिए ग्रामीण आवश्यकता की पूर्ति कर रही हैं, उसी तरह गांव एवं पंचायत स्तर पर उनकी सहभागिता से जल संरक्षण अभियान को मूर्त रूप दिया जा सकता है। जलापूर्ति योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि वितरण प्रणाली के माध्यम से प्रत्येक घरों में जलापूर्ति की जाएगी। इस दौरान उन्होंने विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए कई महत्वपूर्ण जानकारी भी दी। कार्यशाला के दौरान जल जीवन मिशन के बारे में विस्तारपूर्वक प्रजेंटेशन के माध्यम विस्तृत जानकारी दी गई, जिससे योजना का क्रियान्वयन सफलतापूर्वक किया जा सके। कार्यशाला में जिला परिषद अध्यक्ष जोएस बेसरा, आईटीडीए निदेशक राजेश कुमार राय, सांसद प्रतिनिधि और विधायक प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/ नीरज/चंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in