dependents-of-the-deceased-workers-of-lohardaga-bokaro-meet-cm-in-chamoli-disaster
dependents-of-the-deceased-workers-of-lohardaga-bokaro-meet-cm-in-chamoli-disaster

सीएम से चमोली आपदा में लोहरदगा-बोकारो के मृत श्रमिकों के आश्रितों ने की मुलाकात

रांची, 18 मार्च (हि. स.)। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से चमोली आपदा में लोहरदगा और बोकारो के मृत श्रमिकों के आश्रितों ने गुरुवार को मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने लोहरदगा के मृत श्रमिक स्व विक्की भगत, स्व सुनील बाखला एवं स्व ज्योतिष बाखला के आश्रितों को प्रवासी श्रमिक पुनर्वास एवं संचेतना योजना के तहत एक लाख रुपये का चेक, आयुष्मान योजना के तहत कार्ड एवं नया राशन कार्ड प्रदान किया। वहीं, बोकारो के मृत श्रमिक स्व: अमृत कुमार के परिजनों को प्रवासी श्रमिक पुनर्वास एवं संचेतना योजना के तहत एक लाख रुपये का चेक, सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की साड़ी, शर्ट-पैंट योजना के तहत साड़ी, आयुष्मान योजना के तहत कार्ड एवं नया राशन कार्ड प्रदान कर लाभान्वित किया। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री से प्रतिनिधिमंडल ने पूरे राज्य में मॉब लिंचिंग में मारे गये व्यक्तियों को न्याय देने, पीड़ित प्रतिकार योजना के तहत मुआवजा एवं 2018 में सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार मॉबलिंचिंग रोकने के लिए कानून बनाने का आग्रह किया। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in