department-of-agriculture-fisheries-animal-and-animal-husbandry-reviewed
department-of-agriculture-fisheries-animal-and-animal-husbandry-reviewed

कृषि, मत्स्य, गव्य व पशुपालन विभाग की हुई समीक्षा

मेदिनीनगर, 29 जनवरी (हि.स.)। उपायुक्त शशि रंजन समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को कृषि मत्स्य एवं पशुपालन विभाग की योजनाओं एवं कार्यों की समीक्षा की। उपायुक्त ने केसीसी में बैंकर्स की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई। उन्होंने बैंकर्स को सहयोगात्मक भावना अपनाते हुए केसीसी के लिए प्राप्त आवेदनों के आलोक में केसीसी करने का स्पष्ट निदेश दिया। उन्होंने बीज वितरण, पीएम कृषि सिंचाई योजना,राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत दहलन एवं तिलहन खेती के विकास के लिए किए जा रहे कार्य, आत्मा से किसानों के लिए संचालित प्रशिक्षण के बारे में जानकारी ली। साथ ही इन सब कार्यो को प्राथमिकता के तहत करने का निदेश दिया। भूमि संरक्षण विभाग की ओर से पंपसेट का वितरण, मृदा जांच आदि कार्यो की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मृदा जांच के कार्यो में तेजी लाने का निदेश दिया। वहीं मत्स्य पशुपालन विभाग की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के क्रियान्वयन, अभिसरण एवं अनुश्रवण का निदेश दिया। उपायुक्त ने जिला गव्य विकास से संबंधित योजनाओं की समीक्षा करते हुए वित्तीय वर्ष 2020-21 में राज्ययोजनाअंतर्गत मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत गव्य विकास कार्यक्रमों के लिए इच्छुक ग्रामीण कृषकों व दुधारू मवेशी पालकों से संबंधित पंचायत के ग्राम सभा की अनुशंसा के साथ पूर्ण विवरण सहित आवेदन प्रपत्र जमा कराने एवं उसके तहत संचालित योजनाओं का लाभ देने का निदेश दिया। हिन्दुस्थान समाचार/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in